जैसलमेर. कोरोना से जंग के बीच लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने नया तरीका अपनाया है. जैसलमेर में लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए पुलिस एक स्थानीय युवक के बनाए हेलमेट का प्रयोग कर रही है.
जिसे सिर पर पहन कर पुलिसकर्मी गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. हेलमेट बनाने वाले युवक आवड़राम का कहना है कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है और इसे अभी भी कुछ लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. युवक ने कहा कि लोग अभी भी बेवजह बाहर घूम रहे हैं.
पढ़ें- लॉकडाउन में पुलिस का काम अच्छा, लेकिन आमजन का नहीं हो उत्पीड़न : हाईकोर्ट
ऐसे में पुलिस अधीक्षक किरण कंग के कहने पर उन्होंने यह कोरोना मॉडल हेलमेट तैयार किया है. ये देखने में कोरोना वायरस के रूप को प्रदर्शित करता है. जिसे पहनकर यातायात पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे हैं. साथ ही घर में रहने की समझाइश कर रहे हैं.