जैसलमेर. राजस्थान में गत 28 जनवरी को हुए निकाय चुनावों के परिणाम आज सामने आए हैं. इसके बाद राजनीतिक दल अपने-अपने बोर्ड काबिज करने की कोशिश में जुटे हैं. बात करे जैसलमेर जिले की तो निकाय चुनावों में जिले की पोकरण नगर पालिका के चुनाव सम्पन्न हुए हैं. इसमें मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 15 हजार 732 मतदाताओं में से 14 हजार 244 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत 90.54 रहा है. आज पोकरण में राजकीय महाविद्यालय में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हुई और दोपहर तक सभी के परिणाम भी सामने आ गए. इसमें भाजपा ने बढ़त बनाई. हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों में से किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण इस बार नगर पालिका बोर्ड बनाने का दारमदार निर्दलीयों पर ही टीका है.
पोकरण नगर पालिका में कुल 24 वार्ड हैं, जिसमें से वार्ड संख्या 8 में कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता के निर्विरोध निर्वाचन के बाद शेष 24 वार्डों में मतदान हुआ. इसमें कुल 103 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमें से कांग्रेस के 24, भाजपा के 22 और 57 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे. आज आए परिणामों में भाजपा के 10, कांग्रेस के 8 और 6 निर्दलीय उम्मीदवारों के सिर जीत का सहरा सजा. इस चुनाव में कुल 42 महिला प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य आजमाया, जिसमें से 10 को जीत हासिल हुई और 32 को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- असामाजिक तत्वों ने पुलिस की मौजूदगी में किसानों पर पत्थर बरसाए और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही: योगेंद्र यादव
पोकरण निकाय चुनावों परिणामों में वार्ड संख्या 10 से भाजपा प्रत्याशी मांगीलाल सबसे अधिक 261 मतों से और वार्ड संख्या 3 से कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल सबसे कम 4 मतों से अंतर से विजयी हुए हैं. चुनाव परिणामों के पहले ही दोनों ही दलों ने अपनी अपनी बाड़ेबंदी शुरू कर दी थी और परिणाम बाने के बाद इसे और अधिक सख्त कर दिया गया है. आगामी 8 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव होने है. हांलाकि अभी दोनों दलों की ओर से अध्यक्ष का चेहरा साफ नहीं है, लेकिन दोनों ही दल अपना अध्यक्ष काबिज करवाने की गणित में जुट गए हैं. अध्यक्ष पद की बात करें तो भाजपा से मनीष पुरोहित और दिनेश व्यास, कांग्रेस से नारायण रंगा और रमेश माली के साथ ही निर्दलीय आईदान माली जो कि भाजपा से बागी है, वो प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
चुनाव का अंतिम परिणाम
- कुल वार्ड- 25
- भाजपा- 10
- कांग्रेस- 9 (1 निर्विरोध निर्वाचित)
- निर्दलीय- 6