ETV Bharat / state

जैसलमेर: परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान...'नई पहेली किट' बांट कर रहा जागरूक - Family planning campaign

जैसलमेर में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवविवाहित दंपतियों को नई पहेली किट वितरित कर परिवार नियोजन के लिए प्ररित किया जा रहा है.

Family planning campaign, Awareness campaign in Jaisalmer
नई पहेली किट वितरित किया गया
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:04 PM IST

जैसलमेर. जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण एवं सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवविवाहित दंपतियों को ’नई पहेली किट’ वितरित कर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गफूर भट्टा निवासी नव दंपती के घर जाकर नई पहल किट भेंट कर किया.

पढ़ें- जैसलमेर: 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का होगा आयोजन, लोगो और टीज़र हुआ रिलीज़

डाॅ. चौधरी ने बताया कि जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियों की ओर से नवविवाहित दंपतियों को परिवार नियोजन के तरीकों एवं सम्बधित जानकारी सहित 'नई पहेली किट' प्रदान की जाएगी. साथ ही छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा से अवगत करवाते हुए पहली और दूसरी संतान के बीच पर्याप्त अन्तर एवं विवाह के बाद एक निश्चित अंतराल के लिए गर्भ निरोधक साधनों का उपयोग करने की जानकारी दी जाएगी.

जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा ने बताया कि नई पहेली किट नवविवाहित दंपतियों को प्रदान करने पर आशा सहयोगिनी को सौ रुपये प्रति किट प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. नई पहेली किट में एक जूट बैग, विवाह पंजीकरण फाॅर्म, जागरूकता पंपलेट, एक छोटा बैग, तौलिया, कंघी, बिन्दी, नेलकटर, दो सेट रुमाल और एक छोटा शीशा, गर्भ निरोधक गोलियां, माला एन, छाया, गर्भ जांच के लिए निश्चय किट और कंडोम शामिल है.

जैसलमेर. जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण एवं सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवविवाहित दंपतियों को ’नई पहेली किट’ वितरित कर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गफूर भट्टा निवासी नव दंपती के घर जाकर नई पहल किट भेंट कर किया.

पढ़ें- जैसलमेर: 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का होगा आयोजन, लोगो और टीज़र हुआ रिलीज़

डाॅ. चौधरी ने बताया कि जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनियों की ओर से नवविवाहित दंपतियों को परिवार नियोजन के तरीकों एवं सम्बधित जानकारी सहित 'नई पहेली किट' प्रदान की जाएगी. साथ ही छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा से अवगत करवाते हुए पहली और दूसरी संतान के बीच पर्याप्त अन्तर एवं विवाह के बाद एक निश्चित अंतराल के लिए गर्भ निरोधक साधनों का उपयोग करने की जानकारी दी जाएगी.

जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा ने बताया कि नई पहेली किट नवविवाहित दंपतियों को प्रदान करने पर आशा सहयोगिनी को सौ रुपये प्रति किट प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. नई पहेली किट में एक जूट बैग, विवाह पंजीकरण फाॅर्म, जागरूकता पंपलेट, एक छोटा बैग, तौलिया, कंघी, बिन्दी, नेलकटर, दो सेट रुमाल और एक छोटा शीशा, गर्भ निरोधक गोलियां, माला एन, छाया, गर्भ जांच के लिए निश्चय किट और कंडोम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.