पोकरण (जैसलमेर). अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहर में झुग्गी झोपड़ियों सहित कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को बुधवार को प्लास्टिक के तिरपाल का वितरण किया गया. इस दौरान पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, ईओ तौफीक अहमद सहित पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गरीब जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से प्लास्टिक के तिरपाल सौंपे.
पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित ने बताया, उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार तूफान तौकते को लेकर पालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके लिए टीमों का गठन, कर चार ट्रैक्टर, रस्सा सहित रेन बसेरा में आपदा से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है. वहीं, कच्ची बस्तियों के साथ झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से भी पालिका चेयरमैन मनीष पुरोहित की ओर से अपील कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया.
यह भी पढ़ें: ...जब 'तौकते' में फंस गई जीवाराम की जान...जानिए उन्हीं की जुबानी
चक्रवाती तूफान को लेकर पालिका प्रशासन गंभीर, तैयारियां पूरी
पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित ने बताया कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर पालिका प्रशासन गंभीर है. इसको लेकर वह लगातार सतर्कता बरत रहा है. इसके साथ ही ईओ तौफीक अहमद ने बताया कि शहर के सभी जगहों पर लगाए गए होर्डिंग्स हटा दिए गए हैं. वहीं, मिट्टी के कट्टे भर दिए गए हैं. साथ ही आपदा से निपटने के लिए अलग-अलग टीमों का भी गठन किया गया है.