जैसलमेर. वैश्विक महामारी कोरोना के जोर पकड़ने से प्रदेश में दिनोंदिन हालात गंभीर होते जा रहे हैं. राज्य में हजारों की तदाद में लोग इसके चपेट में आ गए हैं. राज्य सरकार की हर मुमकीन कोशिश नाकाफी साबित होती दिख रही है. पूरा देश इस समय कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है.
जैसलमेर में भी रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन कोरोना से पार पाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहा है. जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी की पहल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कोरोना से प्रभावित गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय मेंं ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोतरफा प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं.
एमसीएचएन वार्ड सहित अन्य वार्डों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए केन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत एक निश्चित स्थान से गैस सिलेण्डरों को जोड़कर पाइप लाइन के जरिये सीधे मरीज के बेड तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू, Corona गाइडलाइन की पालना के लिए 7 हजार होमगार्ड जवानों की लगेगी ड्यूटी
इसके साथ ही अब अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर केन्द्र से ऑक्सीजन गैस पैदा करने और इसे सीधे वार्डों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी आरंभ कर दी गई है. इससे कोरोना प्रभावित मरीजों के साथ ही अन्य सभी प्रकार के गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता हमेशा बनी रहेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले तक ऑक्सीजन के लिए पूरी तरह बाडमेर के प्लांट पर निर्भर रहना पड़ता था. अब ऑक्सीजन जनरेटर और केन्द्रीकृत ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था दोनों से ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहने लगी है.
जवाहिर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेआर पंवार ने बताया कि अब अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में काफी हद तक सक्षम हो गया है. उन्होंने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अस्पताल के ऑक्सीजन भण्डार में ऑक्सीजन से भरे हुए 50 सिलेण्डर आरक्षित रखे जाने का भी प्रबन्ध किया गया है.
कलेक्टर आशीष मोदी ने इस बारे में अस्पताल प्रशासन को स्थायी निर्देश दे रखे हैं कि ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बरकरार रखी जाए और ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त स्टॉक हमेशा उपलब्ध रखा जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
इसके साथ ही कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनज़र कोरोना मरीजों के ईलाज और ऑक्सीजन आदि की सभी व्यवस्थाएं हमेशा उपलब्ध रखने का प्रबन्ध सुनिश्चित करे.