ETV Bharat / state

राजस्थान के जैसलमेर में फिर मिला कच्चे तेल का भंडार, 1200 मीटर गहराई तक खुदाई के बाद मिली सफलता - जैसलमेर

जैसलमेर के नोख उपतहसील क्षेत्र की टावरीवाला ग्राम पंचायत के बाघेवाला में ऑयल इंडिया की ओर से जारी खुदाई कार्य में एक प्वाइंट पर प्रचुर मात्रा में तेल मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जिससे दुनिया की चकाचौंध से दूर का यह क्षेत्र देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है.

सीमावर्ती क्षेत्र में फिर मिला कच्चे तेल का भंडार
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:41 PM IST

जैसलमेर. जिले के नोख उपतहसील क्षेत्र की टावरीवाला ग्राम पंचायत के बाघेवाला में ऑयल इंडिया की ओर से जारी खुदाई कार्य में एक प्वाइंट पर प्रचुर मात्रा में तेल मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक आठ नंबर पोंईट में गत लम्बे समय से खुदाई के बाद गत दिनों सफलता मिली है.

इन दिनों तेल के भंडार की खोज के कार्य में तेजी देखने को मिल रही है. ऑयल इंडिया की ओर से क्षेत्र में चिंहित जगहों पर खुदाई का काम जारी है. जानकारी के अनुसार ऑयल इंडिया इस क्षेत्र में 1990-91 से तेल की खोज में जुटी हुई है. उनके एक कुंए से गत कई महीनों से कच्चे तेल की टेस्टिंग के लिए गुजरात के मेहसाणा को सप्लाई हो ही रही थी और अब एक अन्य कुंए से सफलता क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है.

सीमावर्ती क्षेत्र में फिर मिला कच्चे तेल का भंडार

यहां हो रही है खुदाई-
वाघेवाला के आठ नंबर पर इन दिनो खुदाई का कार्य जारी है जिसमें तेल मिलने की उम्मीद जताई गई थी. कुल 1200 मीटर की गहराई की खुदाई के बाद सफलता मिली है. सूत्रों के अनुसार यहां पर स्थित कुंए से क्रुड आयल को एक निश्चित तापमान पर गर्म करके बाहर निकाला जा रहा है. उसे टेंकरों के मार्फत गुजरात भेजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार एक बार क्रूड ऑयल निकलना शुरू होने के बाद करीब एक महीने तक अपने आप आपूर्ति होती रहती है.

यहां से हो रही है आपूर्ति-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाघेवाला के चार नंबर के बाद अब आठ नंबर कुंए से भी कच्चे तेल की टेस्टिंग के लिए टेंकरों से गुजरात के मेहसाणा आपूर्ति की जा रही है.

प्रचुर संभावना, और तेजी की जरूरत-
जिले का धोरो में अपनी ही मौज में, दुनिया की चकाचौंध से दूर का यह क्षेत्र देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है, बशर्ते प्राकृतिक संसाधनों की खोज में और अधिक तेजी लाई जाए. वाघेवाला के साथ नोख उपतहसील का जिले का सीमावर्ती क्षेत्र संभावनाओं से भरपूर है. जिससे इस क्षेत्र के लोगों की जीवनशैली में सुधार हो सकता है तो क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का भी विकास हो सकता है.

जैसलमेर. जिले के नोख उपतहसील क्षेत्र की टावरीवाला ग्राम पंचायत के बाघेवाला में ऑयल इंडिया की ओर से जारी खुदाई कार्य में एक प्वाइंट पर प्रचुर मात्रा में तेल मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक आठ नंबर पोंईट में गत लम्बे समय से खुदाई के बाद गत दिनों सफलता मिली है.

इन दिनों तेल के भंडार की खोज के कार्य में तेजी देखने को मिल रही है. ऑयल इंडिया की ओर से क्षेत्र में चिंहित जगहों पर खुदाई का काम जारी है. जानकारी के अनुसार ऑयल इंडिया इस क्षेत्र में 1990-91 से तेल की खोज में जुटी हुई है. उनके एक कुंए से गत कई महीनों से कच्चे तेल की टेस्टिंग के लिए गुजरात के मेहसाणा को सप्लाई हो ही रही थी और अब एक अन्य कुंए से सफलता क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है.

सीमावर्ती क्षेत्र में फिर मिला कच्चे तेल का भंडार

यहां हो रही है खुदाई-
वाघेवाला के आठ नंबर पर इन दिनो खुदाई का कार्य जारी है जिसमें तेल मिलने की उम्मीद जताई गई थी. कुल 1200 मीटर की गहराई की खुदाई के बाद सफलता मिली है. सूत्रों के अनुसार यहां पर स्थित कुंए से क्रुड आयल को एक निश्चित तापमान पर गर्म करके बाहर निकाला जा रहा है. उसे टेंकरों के मार्फत गुजरात भेजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार एक बार क्रूड ऑयल निकलना शुरू होने के बाद करीब एक महीने तक अपने आप आपूर्ति होती रहती है.

यहां से हो रही है आपूर्ति-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाघेवाला के चार नंबर के बाद अब आठ नंबर कुंए से भी कच्चे तेल की टेस्टिंग के लिए टेंकरों से गुजरात के मेहसाणा आपूर्ति की जा रही है.

प्रचुर संभावना, और तेजी की जरूरत-
जिले का धोरो में अपनी ही मौज में, दुनिया की चकाचौंध से दूर का यह क्षेत्र देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है, बशर्ते प्राकृतिक संसाधनों की खोज में और अधिक तेजी लाई जाए. वाघेवाला के साथ नोख उपतहसील का जिले का सीमावर्ती क्षेत्र संभावनाओं से भरपूर है. जिससे इस क्षेत्र के लोगों की जीवनशैली में सुधार हो सकता है तो क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का भी विकास हो सकता है.

Intro:Body:

सीमावर्ती क्षेत्र में फिर मिला कच्चे तेल का भंडार,1200 मीटर की गहराई तक खुदाई के बाद मिली सफलता



जैसलमेर के नोख उपतहसील क्षेत्र की टावरीवाला ग्राम पंचायत के बाघेवाला में ऑयल इंडिया की ओर से जारी खुदाई कार्य में एक प्वाइंट पर प्रचुर मात्रा में तेल मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जिससे दुनिया की चकाचौंध से दूर का यह क्षेत्र देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है



जैसलमेर. जिले के नोख उपतहसील क्षेत्र की टावरीवाला ग्राम पंचायत के बाघेवाला में ऑयल इंडिया की ओर से जारी खुदाई कार्य में एक प्वाइंट पर प्रचुर मात्रा में तेल मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक आठ नंबर पोंईट में गत लम्बे समय से खुदाई के बाद गत दिनों सफलता मिली है. 

इन दिनों तेल के भंडार की खोज के कार्य में तेजी देखने को मिल रही है. ऑयल इंडिया की ओर से क्षेत्र में चिंहित जगहों पर खुदाई का काम जारी है. जानकारी के अनुसार ऑयल इंडिया इस क्षेत्र में 1990-91 से तेल की खोज में जुटी हुई है. उनके एक कुंए से गत कई महीनों से कच्चे तेल की टेस्टिंग के लिए गुजरात के मेहसाणा को सप्लाई हो ही रही थी और अब एक अन्य कुंए से सफलता क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है.

यहां हो रही है खुदाई-

वाघेवाला के आठ नंबर पर इन दिनो खुदाई का कार्य जारी है जिसमें तेल मिलने की उम्मीद जताई गई थी. कुल 1200 मीटर की गहराई की खुदाई के बाद सफलता मिली है. सूत्रों के अनुसार यहां पर स्थित कुंए से क्रुड आयल को एक निश्चित तापमान पर गर्म करके बाहर निकाला जा रहा है. उसे टेंकरों के मार्फत गुजरात भेजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार एक बार क्रूड ऑयल निकलना शुरू होने के बाद करीब एक महीने तक अपने आप आपूर्ति होती रहती है.

यहां से हो रही है आपूर्ति 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाघेवाला के चार नंबर के बाद अब आठ नंबर कुंए से भी कच्चे तेल की टेस्टिंग के लिए टेंकरों से गुजरात के मेहसाणा आपूर्ति की जा रही है.

प्रचुर संभावना, और तेजी की जरूरत -

जिले का धोरो में अपनी ही मौज में, दुनिया की चकाचौंध से दूर का यह क्षेत्र देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है, बशर्ते प्राकृतिक संसाधनों की खोज में और अधिक तेजी लाई जाए. वाघेवाला के साथ नोख उपतहसील का जिले का सीमावर्ती क्षेत्र संभावनाओं से भरपूर है. जिससे इस क्षेत्र के लोगों की जीवनशैली में सुधार हो सकता है तो क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का भी विकास हो सकता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.