जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर के एस.बी.के महाविद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स भर्ती का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कॉलेज के प्रोफेसर और पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ. अशोक तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत होने वाली एनसीसी भर्ती कोरोना के चलते इस बार देरी से आयोजित की जा रही है.
जिसके तहत मंगलवार को यह भर्ती प्रक्रिया एनसीसी विंग 2 राज बाड़मेर के अधिकारियों की मौजूदगी में की जा रही है. जिसमें महाविद्यालय छात्र-छात्राओं का एनसीसी कैडेट्स के रूप में चयन किया जाएगा. तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कैडेट्स के चयन के लिए 1600 मीटर दौड़ के साथ-साथ शीट-अप, पुश-अप, मेडिकल जांच और अन्य मापदंड तय किए गए हैं. जिसके आधार पर चयन किया जा रहा है. साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट छात्रों का भी एनसीसी में चयन किया जाएगा.
पढ़ें: अलवर: कोहरे के आगोश में बहरोड़, विजिबिलिटी घटकर मात्र 15 से 20 मीटर हुई
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जैसलमेर के युवाओं का एनसीसी के प्रति लगाव बढ़ा है. जिससे इस बार की भर्ती में युवा उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को सेना भर्ती और पुलिस भर्ती में बोनस अंक सहित अन्य छूट मिलती है और जिले के कई पूर्व एनसीसी कैडेट्स आज भारतीय सेना सहित राजस्थान पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
वहीं, एनसीसी कैडेट्स भर्ती में आए सेना के नायब सूबेदार चतुरसिंह और उनकी टीम ने बारीकी से सभी युवाओं को शारीरिक माप, दौड़ और अन्य आवश्यक मापदंडों पर जांचा और उसके बाद एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद अंतिम रूप से एनसीसी कैडेट का चयन किया जाएगा.