पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में गुरुवार को नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई. गुरुवार को नगरपालिका के कार्मिक जैसलमेर रोड स्थित नगरपालिका संत लिखमीदास कॉलोनी में भूखंडों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे.
इसके साथ ही अतिक्रमण दल शहर के भीतरी भागों में भी हुए निर्माण कार्य को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की, जिसका आमजन की ओर से विरोध जताया गया. इसकी सूचना पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित और भाजपा के पार्षद मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण दल का विरोध किया.
इसके बाद पालिका अध्यक्ष और अन्य पार्षदों ने जेईएन अंजुम अंसारी को पकड़ कर पालिका की गाड़ी में बैठाया और कार्रवाई को वहीं विराम देते हुए नगरपालिका कार्यालय परिसर पहुंचे. अध्यक्ष, ईओ और जेईएन के पालिका परिसर पहुंचने के बाद मामला गंभीर हो गया. पालिका की कार्रवाई को लेकर अध्यक्ष ने अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई. वहीं, कार्रवाई से पूर्व पालिका अध्यक्ष की स्वीकृति लेने की बात कही. इसके साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की एक बंद कमरे में वार्ता हुई. वार्ता के बाद मामला शांत हुआ.
जैसलमेर: ऊंट पालकों ने अधिकारियों पर लगाया लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप
जैसलमेर जिले के ऊंट पालकों ने जिला मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. ऊंट पालकों ने एकत्रित होकर विभागीय अधिकारियों पर उष्ट्र विकास योजना के तहत ऊंटनी के प्रजनन के बाद मिलने वाली अनुदान राशि में भ्रष्टाचार का लगाया है. उन्होंने कई विभागीय अधिकारियों के नाम लिए और कहा कि योजना का लाभ दिलवाने की एवज में ऊंट पालकों से प्रति ऊंटनी 500 से 1000 रुपए लिए, लेकिन ऊंट पालकों को योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला.