ETV Bharat / state

राजस्थान सियासी संकटः स्वर्ण नगरी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायकों ने अदा की ईद की नमाज - आज ईद उल अजहा यानी बकरीद

राजस्थान की सियासत दिनों-दिन गरमाती जा रही है. सियासी उथल-पुथल के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के 89 विधायकों को जयपुर टू जैसलमेर लाया गया है. आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद त्योहार पर कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने होटल से ही ईद की नमाज अदा की. वहीं बाकी विधायकों ने भी स्वर्णनगरी से ही सूर्यदेवता को नमन किया.

आज ईद उल अजहा यानी बकरीद,  राजस्थान हिंदी खबर  jaisalmer news  congress mla in jaisalmer  आज ईद उल अजहा यानी बकरीद
विधायकों ने अदा की नमाज
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 11:16 AM IST

जैसलमेर. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार के विधायक बाडाबंदी पार्ट-2 के तहत जैसलमेर पहुंच चुके हैं. जैसलमेर के तपते रेगिस्तान में सूर्यगढ़ होटल से गर्मा रही सियासत के बीच आज सरहदी जिले में सरकार की पहली सुबह खुशनुमा रही. ईद के मौके पर जहां मुस्लिम विधायकों ने होटल से ही ईद की नमाज अदा की. वहीं बाकी विधायकों ने भी स्वर्णनगरी से ही सूर्यदेवता को नमन किया.

विधायकों ने अदा की नमाज

अल सुबह जहां विधायकों ने योगा और होटल की जिम में व्यायाम किया. वहीं होटल में ही बनी गौशाला और अस्तबल में भी विधायक गायों को घास खिलाते और घोडों को सहलाते हुए दिखाई दिए. होटल के लॉन में सभी विधायक एकत्र हुए और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए.

गौरतलब है कि जैसलमेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फेवरेट जगह रही है. चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में या फिर संकट में, हमेशा गहलोत ने जैसलमेर की भारत-पाक सीमा स्थित तनोट माता मंदिर में आस्था जताई है. ऐसे में इस संकट से उबरने के लिए भी गहलोत अपने विधायकों के साथ सरहदी तनोट माता मंदिर जा सकते हैं.

आज ईद उल अजहा यानी बकरीद,  राजस्थान हिंदी खबर  jaisalmer news  congress mla in jaisalmer  आज ईद उल अजहा यानी बकरीद
गहलोत खेमे के विधायक

यह भी पढ़ें : राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

राज्यपाल द्वारा 14 अगस्त को विधानसभा सत्र की अनुमति के बाद गहलोत के सामने 13 तारीख तक विधायकों को एकजुट रखना बड़ी चुनौती बन रहा था. वहीं सचिन पायलट की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही थी. ऐसे में गहलोत ने अपने विधायकों के बिखराव के भय के चलते उन्हें जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में स्थित सूर्यगढ़ होटल में लाकर रखा है. अब देखना यह होगा कि जयपुर से शुरू हुए सियासी संकट का हल क्या सरहदी जिले जैसलमेर में निकल सकता है.

आज ईद उल अजहा यानी बकरीद,  राजस्थान हिंदी खबर  jaisalmer news  congress mla in jaisalmer  आज ईद उल अजहा यानी बकरीद
गाय को चारा खिलाते विधायक लोढ़ा

राजस्थान कांग्रेस के हैं 9 विधायक मुस्लिम विधायक

राजस्थान में कांग्रेस के 9 मुस्लिम विधायक हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद वरिष्ठ विधायक अमीन खान, दानिश अबरार, जाहिदा खान, वाजिब अली, हाकम अली खान, रफीक खान अमीन खान, साफिया जुबेर.

बता दें कि मंत्री साले मोहम्मद की ओर से आज लंच और डिनर रखा जाएगा. विधायकों के लिए ईद-उल-जुहा के मौके पर कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर के कद्दावर अल्पसंख्यक नेता साले मोहम्मद आज विधायकों को लजीज पकवानों की दावत देंगे. कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद की ओर से दी जा रही दावत में विधायकों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरीके के पकवान शामिल किए गए हैं.

जैसलमेर. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार के विधायक बाडाबंदी पार्ट-2 के तहत जैसलमेर पहुंच चुके हैं. जैसलमेर के तपते रेगिस्तान में सूर्यगढ़ होटल से गर्मा रही सियासत के बीच आज सरहदी जिले में सरकार की पहली सुबह खुशनुमा रही. ईद के मौके पर जहां मुस्लिम विधायकों ने होटल से ही ईद की नमाज अदा की. वहीं बाकी विधायकों ने भी स्वर्णनगरी से ही सूर्यदेवता को नमन किया.

विधायकों ने अदा की नमाज

अल सुबह जहां विधायकों ने योगा और होटल की जिम में व्यायाम किया. वहीं होटल में ही बनी गौशाला और अस्तबल में भी विधायक गायों को घास खिलाते और घोडों को सहलाते हुए दिखाई दिए. होटल के लॉन में सभी विधायक एकत्र हुए और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए.

गौरतलब है कि जैसलमेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फेवरेट जगह रही है. चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में या फिर संकट में, हमेशा गहलोत ने जैसलमेर की भारत-पाक सीमा स्थित तनोट माता मंदिर में आस्था जताई है. ऐसे में इस संकट से उबरने के लिए भी गहलोत अपने विधायकों के साथ सरहदी तनोट माता मंदिर जा सकते हैं.

आज ईद उल अजहा यानी बकरीद,  राजस्थान हिंदी खबर  jaisalmer news  congress mla in jaisalmer  आज ईद उल अजहा यानी बकरीद
गहलोत खेमे के विधायक

यह भी पढ़ें : राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

राज्यपाल द्वारा 14 अगस्त को विधानसभा सत्र की अनुमति के बाद गहलोत के सामने 13 तारीख तक विधायकों को एकजुट रखना बड़ी चुनौती बन रहा था. वहीं सचिन पायलट की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही थी. ऐसे में गहलोत ने अपने विधायकों के बिखराव के भय के चलते उन्हें जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में स्थित सूर्यगढ़ होटल में लाकर रखा है. अब देखना यह होगा कि जयपुर से शुरू हुए सियासी संकट का हल क्या सरहदी जिले जैसलमेर में निकल सकता है.

आज ईद उल अजहा यानी बकरीद,  राजस्थान हिंदी खबर  jaisalmer news  congress mla in jaisalmer  आज ईद उल अजहा यानी बकरीद
गाय को चारा खिलाते विधायक लोढ़ा

राजस्थान कांग्रेस के हैं 9 विधायक मुस्लिम विधायक

राजस्थान में कांग्रेस के 9 मुस्लिम विधायक हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद वरिष्ठ विधायक अमीन खान, दानिश अबरार, जाहिदा खान, वाजिब अली, हाकम अली खान, रफीक खान अमीन खान, साफिया जुबेर.

बता दें कि मंत्री साले मोहम्मद की ओर से आज लंच और डिनर रखा जाएगा. विधायकों के लिए ईद-उल-जुहा के मौके पर कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर के कद्दावर अल्पसंख्यक नेता साले मोहम्मद आज विधायकों को लजीज पकवानों की दावत देंगे. कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद की ओर से दी जा रही दावत में विधायकों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरीके के पकवान शामिल किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.