ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदरसों का किया शिलान्यास - सालेह मोहम्मद ने मदरसों का किया शिलान्यास

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को पोकरण पहुंचे. जहां उन्होंने मदरसा मेहमूदिया तजवीदुल कुरआन उच्च प्राथमिक का शिलान्यास किया.

सालेह मोहम्मद ने मदरसों का किया शिलान्यास, Saleh Mohammed laid foundation stone for Madrasas
सालेह मोहम्मद ने मदरसों का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:40 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार शाम जैसलमेर शेरपुरा ऊजलां में मदरसा मेहमूदिया तजवीदुल कुरआन उच्च प्राथमिक का शिलान्यास किया. इस पर 25 लाख रुपए की लागत आएगी. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के दो अन्य गांवों में बनने जा रहे मदरसों का भी शिलान्यास करते हुए पट्टिकाओं का अनावरण किया.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग सहित तमाम पिछड़े और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए सरकार पूरे मन से प्रयासरत है और इस दिशा में कई सारे कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से बहुद्देशीय विकास के साथ सभी को आर्थिक और सामाजिक तरक्की की मुख्य धारा में लाए जाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने समाज के पिछड़ेपन को दूर करने आर्थिक विकास और हर क्षेत्र में खुशहाली के लिए तालीम को सर्वोपरि बताया.

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्चतम शिक्षा दिलाने के लिए मदरसों के विकास से लेकर छात्रावासों की सुविधा मुहैया कराने, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए छात्रवृत्तियों, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता विकास के लिए कौशल प्रशिक्षणों की सुविधा मुहैया कराने के लिए योजनाबद्ध प्रयास जारी है.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर आह्वान किया कि इन योजनाओं का लाभ लेकर इलाके की तस्वीर संवारें, अपनी तकदीर बदलें और आंचलिक खुशहाली का परचम लहराएं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान में अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में कई नवीन आयाम स्थापित किए जाएंगे.

पढ़ें- हनुमानगढ़ः मृतका का शव पहुंचा उसके घर, भाई ने दी मुखाग्नि

आरंभ में अल्पसंख्यक विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र शर्मा और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. समारोह का संचालन मोहम्मद इकबाल ने किया.

पोकरण (जैसलमेर). अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार शाम जैसलमेर शेरपुरा ऊजलां में मदरसा मेहमूदिया तजवीदुल कुरआन उच्च प्राथमिक का शिलान्यास किया. इस पर 25 लाख रुपए की लागत आएगी. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के दो अन्य गांवों में बनने जा रहे मदरसों का भी शिलान्यास करते हुए पट्टिकाओं का अनावरण किया.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग सहित तमाम पिछड़े और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए सरकार पूरे मन से प्रयासरत है और इस दिशा में कई सारे कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से बहुद्देशीय विकास के साथ सभी को आर्थिक और सामाजिक तरक्की की मुख्य धारा में लाए जाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने समाज के पिछड़ेपन को दूर करने आर्थिक विकास और हर क्षेत्र में खुशहाली के लिए तालीम को सर्वोपरि बताया.

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्चतम शिक्षा दिलाने के लिए मदरसों के विकास से लेकर छात्रावासों की सुविधा मुहैया कराने, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए छात्रवृत्तियों, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता विकास के लिए कौशल प्रशिक्षणों की सुविधा मुहैया कराने के लिए योजनाबद्ध प्रयास जारी है.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर आह्वान किया कि इन योजनाओं का लाभ लेकर इलाके की तस्वीर संवारें, अपनी तकदीर बदलें और आंचलिक खुशहाली का परचम लहराएं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान में अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में कई नवीन आयाम स्थापित किए जाएंगे.

पढ़ें- हनुमानगढ़ः मृतका का शव पहुंचा उसके घर, भाई ने दी मुखाग्नि

आरंभ में अल्पसंख्यक विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र शर्मा और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. समारोह का संचालन मोहम्मद इकबाल ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.