ETV Bharat / state

जैसलमेर दौरे पर मंत्री अर्जुन बामणिया, अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं पर की चर्चा - Rajasthan News

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और विभागीय योजनाओं को लेकर चर्चा की.

Minister Arjun Bamaniya visits Jaisalmer,  Rajasthan News
जैसलमेर दौरे पर मंत्री अर्जुन बामणिया
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:10 AM IST

जैसलमेर. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

जैसलमेर दौरे पर मंत्री अर्जुन बामणिया

मंत्री बामणिया के जैसलमेर पहुंचने पर नगरपरिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित जिले के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार जनजाति अंचल के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में विभाग की ओर से क्षेत्रीय विकास के लिए स्वीकृत होने वाली राशि का पूरा-पूरा उपयोग सुनिश्चित हो ताकि जनजाति वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे, 'दिल्ली मुलाकात' के निकाले जा रहे कई सियासी मायने

जैसलमेर दौरे के दौरान मंत्री ने जनजाति वर्ग के लिए जिले में संचालित हो रही छात्रावासों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अंबेडकर छात्रावास के छात्रों की ओर से अपनी समस्याएं मंत्री को अवगत करवाई गई, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंत्री ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है और उन योजनाओं को राज्य के प्रत्येक कोने में रहने वाले जनजाति वर्ग के लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रयासरत है. मंत्री ने बताया कि जैसलमेर शहर में जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए जल्द ही नए छात्रावास का संचालन शुरू किया जाएगा ताकि बालिका उच्च शिक्षा की कमी को दूर किया जा सके.

जैसलमेर. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

जैसलमेर दौरे पर मंत्री अर्जुन बामणिया

मंत्री बामणिया के जैसलमेर पहुंचने पर नगरपरिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित जिले के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार जनजाति अंचल के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में विभाग की ओर से क्षेत्रीय विकास के लिए स्वीकृत होने वाली राशि का पूरा-पूरा उपयोग सुनिश्चित हो ताकि जनजाति वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे, 'दिल्ली मुलाकात' के निकाले जा रहे कई सियासी मायने

जैसलमेर दौरे के दौरान मंत्री ने जनजाति वर्ग के लिए जिले में संचालित हो रही छात्रावासों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अंबेडकर छात्रावास के छात्रों की ओर से अपनी समस्याएं मंत्री को अवगत करवाई गई, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंत्री ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है और उन योजनाओं को राज्य के प्रत्येक कोने में रहने वाले जनजाति वर्ग के लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रयासरत है. मंत्री ने बताया कि जैसलमेर शहर में जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए जल्द ही नए छात्रावास का संचालन शुरू किया जाएगा ताकि बालिका उच्च शिक्षा की कमी को दूर किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.