पोकरण (जैसलमेर). गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते एसडीएम राजेश बिश्नोई ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह इस बार कोविड-19 के दिशा-निर्देश पालना के साथ मनाया जाएगा.
इस दौरान एसडीएम बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को आवंटित किए गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को इस बार गणतंत्र दिवस कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार मनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की पालना नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बिश्नोई ने अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद को आयोजित होने वाले समारोह स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने तथा वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस विभाग के धनाराम बिश्नोई को भी समय पर एसडीएम कार्यालय एवं समारोह स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई, 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बिश्नोई ने राबाउमा की प्रधानाचार्य मंजूलता को समारोह स्थल पर कोविड-19 के संबंध में लघु नाटिका कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर एसडीएम की ओर से भाषण एवं राउमावि प्रधानाचार्य की ओर से धन्यवाद भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. एसडीएम ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित समय में अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही राउमावि के प्रधानाचार्य राजकुमार बिश्नोई को गणतंत्र दिवस की रूप रेखा तैयार करने तथा समारोह में होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा की सूची एसडीएम कार्यालय में देने के निर्देश दिए. उन्होंने नगरपालिका ईओ एवं राउमावि के प्रधानाचार्य को समन्वय बनाकर आयोजित होने वाले समारोह स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही समारोह स्थल पर मास्क एवं सैनेटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.