पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में रामदेवरा माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. देश के अलग-अलग कोनों से आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने नवमी के अवसर पर रविवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन किए.
समाधि स्थल परिसर के अंदर व मुख्य प्रवेश द्वार के आस-पास दिनभर दर्शन करने वालों की लंबी लंबी कतार लगी रही. बाबा रामसा पीर की जय जयकार करते सपरिवार यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. विशेषकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, सूरत, अहमदाबाद, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही सहित अनेक स्थानों से लोग दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचे.
पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने BSF जवानों के साथ खेला वालीबॉल मैच
समाधि स्थल के आसपास लगी विभिन्न दुकानों पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के बाद जमकर खरीदारी की. गौरतलब है कि भादवा मेले के बाद माघ माह में लगने वाला एक पखवाड़े का मेंला दूसरा सबसे बड़ा मेला माना जाता है. इसमें एक पखवाड़े में करीब 5 लाख से अधिक लोग यहां पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन करते हैं.