ETV Bharat / state

झालावाड़: अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं होने से मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया नाराज - MLA Govind Ranipura

मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने अपने क्षेत्र में से कई संबंधित कई मांग विधानसभा में उठाई है. उनका कहना है कि सरकार ने इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही.

Jhalawar News, मनोहरथाना विधायक
विधायक गोविंद रानीपुरा ने जताई नाराजगी
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 2:54 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). पन्द्रहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने अपने क्षेत्र की नई डामर सड़क और क्षतिग्रस्त पुलिया के साथ ही नए ब्रिज बनाने का मसला उठाया है. अनुदान मांग के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र की की समस्याओं को विधानसभा में बताया था.

विधायक गोविंद रानीपुरा ने जताई नाराजगी

विधायक ने बताया कि मनोहरथाना में हाईलेवल ब्रिज खाताखेडी नदी पर, धारगंगा नदी केलखोयरा, देवरी जागीर खेजड़ा के पास नेवज नदी पर हाईलेवल ब्रिज बनाने, 51 गावों को डामरीकरण सड़कों से जोड़ने, बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त पुलिया और पीएमएसवाई में बनी सड़कों पर रपटों की ऊंचाई का मुद्दा सदन में उठाया. मनोहरथाना में डाक बंगले का निर्माण और अकलेरा बाईपास स्वीकृत कराने की भी मांग की है.

पढ़ें: किसानों का दर्द देखकर छलक पड़े प्रदेश की एकमात्र महिला मंत्री की आंखों से आंसू

रानीपुरिया ने कहा कि इसके अलावा पंचायत सहायक और रोजगार सहायकों को नियमित करने की मांग उठाई. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों को विधायकों-सांसदों की तरह अलग से फंड देने की योजना की मांग की. धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों का अपूर्ण कार्य को पूर्ण करवाने और मनोहरथाना महाविद्यालय भवन के दूसरे फेज के लिए राशि आवंटित करने की मांग भी सदन में उठाई. लेकिन, सरकार ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

मनोहरथाना (झालावाड़). पन्द्रहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने अपने क्षेत्र की नई डामर सड़क और क्षतिग्रस्त पुलिया के साथ ही नए ब्रिज बनाने का मसला उठाया है. अनुदान मांग के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र की की समस्याओं को विधानसभा में बताया था.

विधायक गोविंद रानीपुरा ने जताई नाराजगी

विधायक ने बताया कि मनोहरथाना में हाईलेवल ब्रिज खाताखेडी नदी पर, धारगंगा नदी केलखोयरा, देवरी जागीर खेजड़ा के पास नेवज नदी पर हाईलेवल ब्रिज बनाने, 51 गावों को डामरीकरण सड़कों से जोड़ने, बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त पुलिया और पीएमएसवाई में बनी सड़कों पर रपटों की ऊंचाई का मुद्दा सदन में उठाया. मनोहरथाना में डाक बंगले का निर्माण और अकलेरा बाईपास स्वीकृत कराने की भी मांग की है.

पढ़ें: किसानों का दर्द देखकर छलक पड़े प्रदेश की एकमात्र महिला मंत्री की आंखों से आंसू

रानीपुरिया ने कहा कि इसके अलावा पंचायत सहायक और रोजगार सहायकों को नियमित करने की मांग उठाई. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों को विधायकों-सांसदों की तरह अलग से फंड देने की योजना की मांग की. धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों का अपूर्ण कार्य को पूर्ण करवाने और मनोहरथाना महाविद्यालय भवन के दूसरे फेज के लिए राशि आवंटित करने की मांग भी सदन में उठाई. लेकिन, सरकार ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.