जैसलमेर. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सुदृढिकरण और पंचायतीराज की सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन करने की कवायद शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जैसलमेर जिला परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, स्थानीय विधायक रूपाराम सहित विभिन्न जिलाधिकारियों और पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
दरअसल पंचायती राज को मजबूत करने के लिए पिछले लम्बे समय से सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे सूदूर गांव-ढाणी में बैठे ग्रामीणों को विकास की धारा के साथ जोड़ा जा सके. सरकार के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि आज जैसलमेर पंचायतीराज योजनाओं का लाभ लेने में सबसे आगे है और धरातल पर लोग इन योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन स्तर को उंचा उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर: बस संचालकों के विवाद को लेकर पुलिस सतर्क
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि जिला परिषद ने परिसर में प्रधानमंत्री आवास का मॉडल बनाकर ग्रामीणों के समाने प्रस्तुत किया गया, ताकि योजना के तहत किस प्रकार का आवास बनाना है, इसकी ग्रामीणों को जानकारी मिल सके. वहीं जिला परिषद में शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं से जुडे़ नए कक्षों का निर्माण व पुराने कक्षों के नवीनीकरण के कार्य का भी लोकार्पण किया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की कड़ी में जहां प्रदेश सरकार अपना शत प्रतिशत दे रही है. तो जैसलमेर भी प्रदेश सरकार के कदम से कदम मिलाकर जिले की प्रगति के लिए कार्यरत है.