पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में एक घर में घुसकर नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला (Kidnapping Case in Pokhran) सामने आया है. अचानक हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है.
एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि लाठी थाना क्षेत्र के भादरिया गांव से मंगलवार को सूचना मिली की कुछ बदमाश स्कॉर्पियों में सवार होकर आए और घर में घुसकर नाबालिग को उठाकर ले गए. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर लाठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. बता दें, एसएचओ अशोक कुमार के निर्देश में सर्च अभियान चल रहा है.
पढ़ें- सीकर में 9 साल के बच्चे का अपहरण, कोचिंग संचालक का है बेटा