ETV Bharat / state

जैसलमेरः खुहड़ी के धोरों पर मरु महोत्सव के तीसरे दिन हुआ धमाल, जम कर बही कबीर की अमृत वाणी - जैसलमेर की खबर

मरु महोत्सव में 26 फरवरी शुक्रवात रात खुहड़ी के रेतीले धोरों पर सजा सांस्कृतिक उत्सव खूब जमा. एक से बढ़कर एक नामी कलाकारों के समूहों ने अपनी मशहूर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया.

मरु महोत्सव, Maru Festival
मरु महोत्सव
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:34 PM IST

जैसलमेर. मरु महोत्सव में 26 फरवरी शुक्रवात रात खुहड़ी के रेतीले धोरों पर सजा सांस्कृतिक उत्सव खूब जमा. एक से बढ़कर एक नामी कलाकारों के समूहों ने अपनी मशहूर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया.

जम कर बही कबीर की अमृत वाणी

खुहड़ी के रेतीले धोरों पर लोक वाद्यों की सुमधुर संगत पाकर कबीर की वाणी के महाप्रपात में गोते लगाकर मस्ती और ताजगी का अनुभव कर सुकून पाते रहे. मध्य रात्रि तक चले इस अपूर्व आयोजन की लोक लहरियां धोरों में गूंजती हुई प्रतिध्वनित होकर रसिकों को मदमस्त किए रही.

पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन के बीच करीब एक घंटे गुफ्तगू, दोनों एक साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना

बैण्ड कबीर कैफे के संस्थापक और जाने-माने गायक नीरव आर्य ने साथी कलाकारों ने कबीर की वाणी को लोक वाद्यों की संगत के साथ पेश कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. कबीर की जीवन और जगत के परम सत्य को पूरी बेबाकी से उद्घाटित करती वाणी के अद्भुत गायन ने आध्यात्मिक और नैतिक समन्दर में गोते लगाने को विवश कर दिया.

इस दौरान खासकर मन भया मन मन भया मस्त, चौरासी की नींद में म्हारा सतगुरु आके जगा गया, मत कर माया को अहंकार, चदरिया झीनी रे झीनी, मन लागो मेरो यार फकीरी में ने खूब वाहवाही लूटी.

शिविर विकास संस्था की ओर से अतरंगी बैण्ड के साथ प्रस्तुत राजस्थान जोश कार्यक्रम के अन्तर्गत छुगे खान और कलाकारों की टीम ने सूफी फोक फ्यूजन पेश किया. खुहड़ी एवं जैसलमेर के परम्परागत मांगणियार लोक कलाकारों गफूर खान, थानू खान आदि के साथ करीब पांच दर्जन लोक कलाकारों ने खुहड़ी बैण्ड के सहयोग से माण्ड गायन ‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारो देस..’ पेश कर तमाम मेहमानों को स्वागत किया.

देश-विदेश में हर साल सौ से अधिक शो करते रहने वाले अतरंगी बैण्ड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांगीतिक कार्यक्रमों ने मीलों तक पसरे रेतीले धोरों पर गायकी का रस माधुर्य बरसा दिया.

जैसलमेर बीट की प्रस्तुतियों पर झूमे श्रोता

कार्यक्रम में मांगणियार बंधुओं के समूह 'जैसलमेर बीट' बैण्ड के नामी कलाकारों रईस खान, शेरू खान, अशरफ खान, रज्जाक खान, विजिल गोपालन और भंवरू खान आदि की ओर से मोरचंग, खड़ताल, हारमोनियम, भपंग, ढोलक, बीट बॉक्सिंग, सारंगी, डिडगिरीडू आदि वाद्ययंत्रों की संगत पर प्रस्तुत परम्परागत लोक संगीत, सूफी फ्यूजन की गायकी ने खासी धूम मचाई.

चेलूराम एण्ड पार्टी का भवई नृत्य और दिलीप खान और पार्टी की ओर से प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य ने रसिकों को आनंदित कर दिया. कुटले खान और पार्टी की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सलीम एण्ड पार्टी का चरी नृत्य ने मन मोह लिया.

बाहर से आने वाले मेहमानों की ढोल-नगाड़ों के नादों और लोक वाद्यों की सुमधुर स्वर लहरियों से अगवानी और स्वागत और खुहड़ी के रेतीले धोरों के बीच बने आयोजन स्थल पर सजे-धजे ऊंटों और ऊंट गाड़ों से लाने का प्रबन्ध देखकर खुहड़ीवासियों की मेहमानवाजी ने अभिभूत कर दिया.

इस अवसर पर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, राज्यपाल के एडीसी हर्षवर्धन अग्रवाल, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयिंसह, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप सहित वायुसेना, आर्मी और बीएसएफ, प्रशासन और पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में सैलानी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे.

जैसलमेर. मरु महोत्सव में 26 फरवरी शुक्रवात रात खुहड़ी के रेतीले धोरों पर सजा सांस्कृतिक उत्सव खूब जमा. एक से बढ़कर एक नामी कलाकारों के समूहों ने अपनी मशहूर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया.

जम कर बही कबीर की अमृत वाणी

खुहड़ी के रेतीले धोरों पर लोक वाद्यों की सुमधुर संगत पाकर कबीर की वाणी के महाप्रपात में गोते लगाकर मस्ती और ताजगी का अनुभव कर सुकून पाते रहे. मध्य रात्रि तक चले इस अपूर्व आयोजन की लोक लहरियां धोरों में गूंजती हुई प्रतिध्वनित होकर रसिकों को मदमस्त किए रही.

पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन के बीच करीब एक घंटे गुफ्तगू, दोनों एक साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना

बैण्ड कबीर कैफे के संस्थापक और जाने-माने गायक नीरव आर्य ने साथी कलाकारों ने कबीर की वाणी को लोक वाद्यों की संगत के साथ पेश कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. कबीर की जीवन और जगत के परम सत्य को पूरी बेबाकी से उद्घाटित करती वाणी के अद्भुत गायन ने आध्यात्मिक और नैतिक समन्दर में गोते लगाने को विवश कर दिया.

इस दौरान खासकर मन भया मन मन भया मस्त, चौरासी की नींद में म्हारा सतगुरु आके जगा गया, मत कर माया को अहंकार, चदरिया झीनी रे झीनी, मन लागो मेरो यार फकीरी में ने खूब वाहवाही लूटी.

शिविर विकास संस्था की ओर से अतरंगी बैण्ड के साथ प्रस्तुत राजस्थान जोश कार्यक्रम के अन्तर्गत छुगे खान और कलाकारों की टीम ने सूफी फोक फ्यूजन पेश किया. खुहड़ी एवं जैसलमेर के परम्परागत मांगणियार लोक कलाकारों गफूर खान, थानू खान आदि के साथ करीब पांच दर्जन लोक कलाकारों ने खुहड़ी बैण्ड के सहयोग से माण्ड गायन ‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारो देस..’ पेश कर तमाम मेहमानों को स्वागत किया.

देश-विदेश में हर साल सौ से अधिक शो करते रहने वाले अतरंगी बैण्ड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांगीतिक कार्यक्रमों ने मीलों तक पसरे रेतीले धोरों पर गायकी का रस माधुर्य बरसा दिया.

जैसलमेर बीट की प्रस्तुतियों पर झूमे श्रोता

कार्यक्रम में मांगणियार बंधुओं के समूह 'जैसलमेर बीट' बैण्ड के नामी कलाकारों रईस खान, शेरू खान, अशरफ खान, रज्जाक खान, विजिल गोपालन और भंवरू खान आदि की ओर से मोरचंग, खड़ताल, हारमोनियम, भपंग, ढोलक, बीट बॉक्सिंग, सारंगी, डिडगिरीडू आदि वाद्ययंत्रों की संगत पर प्रस्तुत परम्परागत लोक संगीत, सूफी फ्यूजन की गायकी ने खासी धूम मचाई.

चेलूराम एण्ड पार्टी का भवई नृत्य और दिलीप खान और पार्टी की ओर से प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य ने रसिकों को आनंदित कर दिया. कुटले खान और पार्टी की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सलीम एण्ड पार्टी का चरी नृत्य ने मन मोह लिया.

बाहर से आने वाले मेहमानों की ढोल-नगाड़ों के नादों और लोक वाद्यों की सुमधुर स्वर लहरियों से अगवानी और स्वागत और खुहड़ी के रेतीले धोरों के बीच बने आयोजन स्थल पर सजे-धजे ऊंटों और ऊंट गाड़ों से लाने का प्रबन्ध देखकर खुहड़ीवासियों की मेहमानवाजी ने अभिभूत कर दिया.

इस अवसर पर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, राज्यपाल के एडीसी हर्षवर्धन अग्रवाल, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयिंसह, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप सहित वायुसेना, आर्मी और बीएसएफ, प्रशासन और पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में सैलानी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.