जैसलमेर. जिले की सीमा पर तैनात जवानों से मिलने शानिवार को केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रायथनवाला सीमा चौकी पर पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों के साथ मिलकर दिवाली मनाई. इस दौरान पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके द्वारा देश सेवा के लिये किये जा रहे कार्य के प्रति भी आभार प्रकट किया गया.
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि दीवाली पर जहां पूरा देश अपने परिवारों के साथ पर्व मना रहा है, वहीं जवान परिवार से दूर सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों की बदौलत ही पूरा देश अमन और चैन के साथ अपने परिवारों के साथ त्योहारों का आनन्द उठाता है. इसलिए हमें इस खुशी के मौके पर इनके त्याग को नहीं भूलना चाहिए.
पढ़ें- दीपावली पर रंगोली बनाकर बालिकाओं ने दिया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश
इस अवसर पर चौधरी ने जवानों के साथ रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया. बीएसएफ के जवानों का कहना था कि सीमा पर तैनात जवान ही उनका परिवार है. इसलिये उन्हें इस माहौल में कभी भी अपने परिवार की कमी महसूस नहीं होती है, लेकिन मंत्री को अपने बीच पाकर जवानों की खुशी दोगुनी हो गई. इस मौके पर चौधरी ने जवानों को मिठाई खिलाकर उनका मुह मीठा करवाया.
कांग्रेस को असंतोष का करना पड़ेगा सामना
चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. ऐसे में नगर निकाय चुनावों में जनता भाजपा के पक्ष में रहेगी.साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों से लेकर युवाओं को जो सपने दिखाकर वोट लिया थे, उन सपनों पर खरा नहीं उतर पाई हैं. ऐसे में निकाय चुनाव में कांग्रेस को असंतोष का सामना करना पडेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार में सत्ता और संगठन में पावर सेंटर को लेकर लड़ाई चल रही है. वो प्रदेश को विकास की रफ्तार में पीछे ही धकेल रही है.