ETV Bharat / state

कोरोना के चलते जैसलमेर का पर्यटन व्यवसाय लॉक

कोरोना महामारी ने पर्यटन उद्योग को चौपट कर दिया है. बची कसर कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी कर दी. स्वर्णनगरी जैसलमेर का पर्यटन पिछले साल की भांति इस बार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. असमय पाबंदी के चलते पिछले दो सप्ताह से अचानक पर्यटक आना बंद हो गए हैं. जैसलमेर की 70 प्रतिशत जनता पर्यटन क्षेत्र से सीधे जुड़ी है. बाकी के 30 प्रतिशत अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं, जिनके रोजी रोट पर संकट मंडराने लगा है.

Jaisalmer tourism effected due to corona, जैसलमेर समाचार
कोरोना से पर्यटन उद्योग चौपट
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:23 PM IST

जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर का पर्यटन पिछले साल की भांति इस बार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. असमय पाबंदी के चलते पिछले दो सप्ताह से अचानक पर्यटक आना बंद हो गए हैं. राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते कहर ने हालात को इस कदर बिगाड़ दिया है कि वीकेंड और वेकेशनल टूरिज्म से जो थोड़ा बहुत आगमन सैलानियों का अब तक बना हुआ था, वह भी अचानक खत्म हो गया है. हालत यह है कि जैसलमेर शहर के सारे पर्यटन स्थलों पर वीरानी छाई हुई है.

कोरोना से पर्यटन उद्योग चौपट

विगत वर्षों में बढ़ा वीकेंड टूरिज्म

जैसलमेर पर्यटन क्षेत्र में वीकेंड टूरिज्म का सिलसिला पिछले दो-तीन साल से जड़ें जमा चुका है. इसके अलावा सप्ताह में कभी भी छुट्टियां आने पर देसी सैलानी अच्छी तादाद में अपने वाहनों से जैसलमेर पहुंचते रहे हैं. इस बार भी मार्च माह तक यह रुझान बना रहा, लेकिन इसके बाद अब सब थम सा गया. कोरोना के मामले राजस्थान के विभिन्न बड़े शहरों के साथ पड़ोसी गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में बढ़ जाने और सरकार की ओर से बाहरी लोगों के आगमन पर 72 घंटे पुरानी कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आने की पाबंदी के चलते सैलानियों का आगमन एकदम थम गया है. रही-सही कसर राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन और आगे जनता अनुशासन पखवाड़े जैसे कदमों से पूरी हो गई.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : जोधपुर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव...भर्ती होने के लिए करना पड़ रहा 'डिस्चार्ज' का इंतजार, भटक रहे परिजन

मायूस पर्यटन उद्योग

जैसलमेर की 70 प्रतिशत जनता पर्यटन क्षेत्र से सीधे जुड़ी है. बाकी के 30 प्रतिशत अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. पिछले साल जैसलमेर पर्यटन ने मार्च से लगभग अक्टूबर-नवम्बर तक कोरोना की मार झेली और बाद में हालात में बदलाव आने पर डेढ़ से दो लाख देसी सैलानी जैसलमेर पहुंचे और डूबते पर्यटन को सहारा दे दिया. वे पिछले साल की मुसीबतों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिशों में जुटे ही थे कि कोरोना की दूसरी लहर ने उन्हें फिर से सदमा दे दिया.

जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर का पर्यटन पिछले साल की भांति इस बार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. असमय पाबंदी के चलते पिछले दो सप्ताह से अचानक पर्यटक आना बंद हो गए हैं. राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते कहर ने हालात को इस कदर बिगाड़ दिया है कि वीकेंड और वेकेशनल टूरिज्म से जो थोड़ा बहुत आगमन सैलानियों का अब तक बना हुआ था, वह भी अचानक खत्म हो गया है. हालत यह है कि जैसलमेर शहर के सारे पर्यटन स्थलों पर वीरानी छाई हुई है.

कोरोना से पर्यटन उद्योग चौपट

विगत वर्षों में बढ़ा वीकेंड टूरिज्म

जैसलमेर पर्यटन क्षेत्र में वीकेंड टूरिज्म का सिलसिला पिछले दो-तीन साल से जड़ें जमा चुका है. इसके अलावा सप्ताह में कभी भी छुट्टियां आने पर देसी सैलानी अच्छी तादाद में अपने वाहनों से जैसलमेर पहुंचते रहे हैं. इस बार भी मार्च माह तक यह रुझान बना रहा, लेकिन इसके बाद अब सब थम सा गया. कोरोना के मामले राजस्थान के विभिन्न बड़े शहरों के साथ पड़ोसी गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में बढ़ जाने और सरकार की ओर से बाहरी लोगों के आगमन पर 72 घंटे पुरानी कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आने की पाबंदी के चलते सैलानियों का आगमन एकदम थम गया है. रही-सही कसर राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन और आगे जनता अनुशासन पखवाड़े जैसे कदमों से पूरी हो गई.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : जोधपुर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव...भर्ती होने के लिए करना पड़ रहा 'डिस्चार्ज' का इंतजार, भटक रहे परिजन

मायूस पर्यटन उद्योग

जैसलमेर की 70 प्रतिशत जनता पर्यटन क्षेत्र से सीधे जुड़ी है. बाकी के 30 प्रतिशत अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. पिछले साल जैसलमेर पर्यटन ने मार्च से लगभग अक्टूबर-नवम्बर तक कोरोना की मार झेली और बाद में हालात में बदलाव आने पर डेढ़ से दो लाख देसी सैलानी जैसलमेर पहुंचे और डूबते पर्यटन को सहारा दे दिया. वे पिछले साल की मुसीबतों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिशों में जुटे ही थे कि कोरोना की दूसरी लहर ने उन्हें फिर से सदमा दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.