जैसलमेर. स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमावर्ती जिलों में खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और आम दिनों की तुलना में इन दिनों और अधिक सतर्कता बरती जा रही है. शनिवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर सांगड़ थाना पुलिस ने रविवार 8 अगस्त को दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों युवक कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं और फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.
मिलिट्री इंटेलिजेंस से सूचना मिलने के बाद सांगड़ थाना के अधिकारी महेंद्रसिंह खींची ने कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र के रामा गांव के पास कश्मीर के इन दोनों युवकों को डिटेन कर लिया. फिलहाल इन दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनमें से एक युवक ने अपना नाम शौकत हुसैन (45) बताया है, जबकि दूसरे संदिग्ध ने भी अपना भी शौकत हुसैन ही बताया है लेकिन उसकी उम्र 27 वर्ष है और उसके पिता का नाम मोहम्मद शरीफ है.
ये दोनों युवक कश्मीर के पूंछ जिले के मशोते के रहने वाले हैं. थानाधिकारी ने बताया कि युवकों का कहना है कि वह मदरसा निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के लिए जैसलमेर आये थे लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र की जानकारी नहीं होने के चलते वहां चले गए.
थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार 9 अगस्त को दोनों संदिग्ध युवकों से सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संयुक्त पूछताछ (JIC) की जाएगी, हालांकि इनके पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां के कई इलाकों में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों एवं विदेशी पर्यटकों के आवागमन पर रोक है.
ऐसे में पहले भी कई बार जानकारी के अभाव में लोग यहां तक पहुंच जाते हैं. फिर भी सीमावर्ती जिला होने के कारण सुरक्षा कारणों के तहत सेना से जुड़ी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां सभी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखती हैं.