पोकरण (जैसलमेर). राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव परिणाम में NSUI से महासचिव पद पर जीत हासिल करने वाले दिनेश पंवार के साथ मारपीट का मामला सामने (General Secretary Dinesh Pawar assaulted) आया है. उन्होंने एनएसयूआई के हारे अध्यक्ष के प्रत्याशी सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इसको लेकर दलित वर्ग में आक्रोश बढ़ गया है. पोकरण थाने के आगे दलित वर्ग के युवाओं ने धरना देकर प्रदर्शन (Pokhran Govt College Election Results) शुरू कर दिया है. युवा थाने के आगे धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन लगातार समझाइश का प्रयास कर रहा है. पीड़ित नवनिर्वाचित महासचिव दिनेश पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ साथी अध्यक्ष पद के दावेदार देवीसिंह और युवकों ने कम वोट मिलने पर हमला कर दिया.
पढ़ें. राजस्थान यूनिवर्सिटी में ट्रेंड बरकरार, निर्दलीय निर्मल चौधरी जीते
पढ़ें. कोटा के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में ABVP के मनीष सामरिया बने अध्यक्ष
पढ़ें. महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा जीतीं, जीत के बाद कही ये बात