जैसलमेर. पर्यटन नगरी में बीती देर रात एक विदेशी सैलानी की संदिग्घ मौत का मामला सामने आया है.यह मामले जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर खुहडी गांव के एक रिसोर्ट का है. आस्ट्रेलिया के 41 वर्षीय निकोलस जैसलमेर घूमने आए थे. जिनका रिसोर्ट में शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले निकोलस अपने एक भारतीय साथी के साथ जैसलमेर घूमने के लिये आए थे. वे जैसलमेर भ्रमण के बाद वे डेजर्ट सफारी के लिये खुहडी के रेतीले धोरों की तरफ गया थे.
वहीं खुहडी स्थित रेगिस्तान रिसोर्ट में निकोलस ने कमरा किराये पर लिया था और कल दोपहर के बाद से निकोलस कमरे बाहर नहीं निकले. जिसके बाद रिसोर्ट संचालकों को लगा कि सैलानी कमरे में आराम कर रहे होंगे. ऐसे में उन्होंने डिस्टर्ब करना उचित नहीं समझा. रात को डिनर के लिये निकोलस के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो कोई उत्तर नहीं मिला, जिस पर रिसोर्ट संचालक ने खुहडी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खुलवाया तो कमरे में निकोलस का शव मिला. पुलिस ने सैलानी के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.इसके बाद दूतावास को इस मामले की सूचना दी गई.
पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरण कंग ने बताया कि विदेशी सैलानी निकोलस की मौत की सूचना आस्ट्रेलिया दूतावास को दे दी गई है . शव को जोधपुर के लिये रवाना कर दिया गया है जहां पर कल पोस्टमार्टम करवाया जायेगा और निकोलस के परिजनों के आने के बाद उसका शव उन्हें सौंपा जायेगा. विदेशी सैलानी की संदिग्ध मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेगा की सैलानी की मौत का कारण क्या है.