जैसलमेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी गुरुवार 29 अप्रैल को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला कोविड प्रभारी अनुराग भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, आरसीएचओ डॉ. कुणाल साहू सहित कई प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने इस दौरान कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछा साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिए.
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का कहर, शाम 7:30 बजे कोविड रिव्यू मीटिंग लेंगे CM गहलोत
जिला कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि पिछले निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गईं थीं उसमें बेहतर सुधार दिखाई दिया है. आशा है कि आगामी दिनों में यह और बेहतर होगा. वहीं उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन मैनेजमेंट अच्छे तरीके से हो रहा है और जैसलमेर जिले में ऑक्सीजन की कमी फिलहाल नहीं है, ऐसे में उन्होंने आमजन से अपील की है कि ऑक्सीजन को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में जुटी हुई है और वो आगे भी जारी रहेगी.
जिला कलेक्टर ने बेड की उपलब्धता को लेकर कहा कि फिलहाल राजकीय अस्पताल में 150 बेड उपलब्ध हैं जो 50 प्रतिशत से अधिक कभी ऑक्यूपाइड नहीं रहे. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने हाल ही में कुछ बेड मुहैया करवाए हैं और आवश्यकता पड़ने पर आर्मी एवं बीएसएफ से और मदद ली जाएगी. वहीं रेमेडिसीविर को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार जिले में रेमेडिसीविर मुहैया करवाई जा रही है और विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देशानुसार ही मरीजों को लगाई जा रही है.