ETV Bharat / state

जैसलमेर जिला कलेक्टर ने पोकरण राजकीय चिकित्सालय और कोविड सेंटर का किया औचक निरीक्षण - surprise inspection of Pokhran State Hospital

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने पोकरण के राजकीय चिकित्सालय और रामदेवरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पोकरण न्यूज, Rajasthan news
जैसलमेर जिला कलेक्टर का कोविड सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:18 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने पोकरण राजकीय चिकित्सालय, कोविड सेंटर और रामदेवरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देख कर अधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर मोदी ने पोकरण राजकीय चिकित्सालय में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया.

जैसलमेर जिला कलेक्टर का कोविड सेंटर का निरीक्षण

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण काउंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान कोविड प्रभारी डॉ. प्रकाश चौधरी से वैक्सिनेशन, सर्वे सहित होम आइसोलेशन किए गए मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने पोकरण एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक लेकर कोरोना रोकथाम को लेकर विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिए. वहीं जन अनुशासन पखवाड़ा की पूरी पालना करने की अपील की.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत

मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर मोदी ने कहा कि पोकरण में कोविड-19 को लेकर चिकित्सा प्रशासन गंभीर है और लगातार वैक्सिनेशन के साथ सर्वे और सैंपलिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. उन्होंने खास बातचीत में बताया कि जैसलमेर जिले के अंदर ऑक्सीजन को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. किसी भी मरीज की ऑक्सीजन के कारण मौत नहीं हो, इसको लेकर विशेष प्रबंध किए गए है.

यह भी पढ़ें. ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से इस योजना को सम्पूर्ण राजस्थान में लागू किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमजन शिविरों सहित आसपास के ई-मित्र सेंटरों पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाए. जिससे महामारी में इस योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के तहत सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहे और मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें.

पोकरण (जैसलमेर). कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने पोकरण राजकीय चिकित्सालय, कोविड सेंटर और रामदेवरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देख कर अधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर मोदी ने पोकरण राजकीय चिकित्सालय में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया.

जैसलमेर जिला कलेक्टर का कोविड सेंटर का निरीक्षण

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण काउंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान कोविड प्रभारी डॉ. प्रकाश चौधरी से वैक्सिनेशन, सर्वे सहित होम आइसोलेशन किए गए मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने पोकरण एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक लेकर कोरोना रोकथाम को लेकर विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिए. वहीं जन अनुशासन पखवाड़ा की पूरी पालना करने की अपील की.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत

मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर मोदी ने कहा कि पोकरण में कोविड-19 को लेकर चिकित्सा प्रशासन गंभीर है और लगातार वैक्सिनेशन के साथ सर्वे और सैंपलिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. उन्होंने खास बातचीत में बताया कि जैसलमेर जिले के अंदर ऑक्सीजन को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. किसी भी मरीज की ऑक्सीजन के कारण मौत नहीं हो, इसको लेकर विशेष प्रबंध किए गए है.

यह भी पढ़ें. ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से इस योजना को सम्पूर्ण राजस्थान में लागू किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमजन शिविरों सहित आसपास के ई-मित्र सेंटरों पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाए. जिससे महामारी में इस योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के तहत सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहे और मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.