जैसलमेर. देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच सरहदी जिले जैसलमेर में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इन्ही प्रयासों के कारण अब तक जैसलमेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य है.
वहीं अब तक जैसलमेर से कुल 59 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 45 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं 14 संदिग्धों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
इसके साथ ही जिले में कुल 5094 लोगों को होम आइसोलेट भी किया गया है. वहीं ईरान से विशेष विमानों के जरिए जैसलमेर एयरलिफ्ट किए गए 484 भारतीय नागरिक, जिन्हें मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उनमें से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिन्हें जोधपुर के एम्स में भर्ती करवाया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी ईरान से जैसलमेर एअरलिफ्ट किए गए भारतीय नागरिकों में से 9 में कोरोना की पुष्टि हुई थी. कुल मिलाकर ईरान से एयरलिफ्ट लिफ्ट किए गए भारतीय जिन्हें जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में शिफ्ट किया गया था, उनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है.