जैसलमेर. राजस्थान सरकार के खान व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने पर गौपालन मंत्री प्रमोद जैन का जैसलमेर जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मंत्री जैसलमेर-बाड़मेर रोड़ स्थित संचियाय माता मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंदिर का शिला पूजन किया. इसके बाद प्रमोद जैन ने जैसलमेर के पास स्थित जैन समाज के तीर्थ स्थल लौद्रवा पहुंचकर वहां स्थित भगवान पार्श्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ेंः Jhalawar Pramod Jain Bhaya: प्रभारी मंत्री ने आमजन को बताई सरकार की सौगात, बोले-बचत और राहत वाला रहा इस साल का बजट
पटवा हवेली का अवलोकन कियाः पूजा-अर्चना के बाद मंत्री जैसलमेर शहर के मुख्य पर्यटन स्थल पटवा हवेली पहुंचे. जहां उन्होंने पटवा हवेली का अवलोकन किया. इस दौरान स्थानीय जैन समाज के लोगों ने मंत्री को पटवा हवेली से जुड़ी विभिन्न जानकारी दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. जबकि कांग्रेस की कथनी में फर्क नहीं है. मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस काम करती हैं जबकि भाजपा नौटंकी करती है. यह बात अब धीरे- धीरे जनता समझ रही है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा.
कांग्रेस एकजुट है और एकजुट रहेगीः गौपालन मंत्री ने कहा कि हाल में भी इसका परिणाम कर्नाटक चुनाव में देखने को मिला था. मंत्री भाया ने कहा कि कांग्रेस में एकजुटता है और एकजुटता रहेगी. कांग्रेस ने किसी भी सेक्टर में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी है. इतना ही नहीं प्रदेश में जहां भाजपा के विधायक हैं उस क्षेत्र में भी खूब विकास किए हैं. प्रमोद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबके विकास के लिए प्रयास किए हैं.