पोकरण (जैसलमेर). राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की तरफ से राज्य स्तरीक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला स्तर पर राजकीय बाल संप्रेषण गृह, एडीआर सेंटर, सवेरा संस्थान और तालुका पोकरण पर स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय पोकरण में सिस्को वेव एक्स एप के माध्यम से प्रसारित किया गया. कार्यकारी अध्यक्ष रालसा और प्रशासनिक न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधिपति संगीत लोढ़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रालसा के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जगहों से बालिकाओं ने इस कार्यक्रम में बालिका दिवस पर कविता, व्याख्यान, गीत आदि की प्रस्तुति दी. समाज के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान और भागीदारी, महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा, संरक्षण और विकास के लिए उन्हें विशिष्ठ कानूनी अधिकार और सुविधाएं दी गई.
बालिका समृद्धि योजना, महिला सामर्थ योजना, आंगनबाडी केन्द्र योजना, शिक्षण शुल्क और छात्रवृति को लेकर भी चर्चा की गई. न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने वर्चुअल माध्यम से महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं के आगे बढ़ने और उनको अपने लक्ष्य पर पहुंचने पर जोर दिया. कार्यक्रम में तालुका विधिक सेवा समिति, पोकरण के अध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश पारीक अपर जिला और सेशन न्यायाधीश पोकरण के निर्देशन में न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकड़ा मुख्यालय पोकरण के आरजेएस जितेन्द्र कुमार और पैनल अधिवक्ता मोहम्मद इकबाल की तरफ से उपस्थिति छात्राओं को सेवाएं योजना 2015 की विस्तृत रूप से जानकारी दी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों और सार्वजनिक स्थल पर अगर कोई बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसको कानून के अनुसार सजा दी जाती है. बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बालक देश का भविष्य है वहीं देश का भाग्य निर्माता है. देश का समग्र विकास बच्चों पर पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय संविधान में बालकों को महत्वपूर्ण अधिकार दिए हुए हैं.
धौलपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया गया
आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिला बाल विकास और अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी की तरफ से उत्साह पूर्वक बालिकाओं के प्रति स्नेह, उनकी शिक्षा, सुरक्षा को दर्शाती हुई रंगोली बनाई गई. केन्द्रों पर एक पौधा बालिका शिशु के नाम लगाया गया. जिला स्तर पर विभाग के वन स्टॉप सेंटर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सन्देश को दर्शाती हुई सुंदर रंगोली बनाई गई साथ ही बेटियों के माध्यम से पौधरोपण किया.
ये भी पढ़ें: श्रीगंगानगर : यहां बिक रहा देश का सबसे महंगा पेट्रोल...दाम 97.69 रुपए प्रति लीटर, एक्सट्रा प्रीमियम 100 पार
बालिका दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर जायसवाल ने सभी बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बेटा बेटी के भेद की संकीर्ण मानसिकता से परे जिला आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के जरिए जिले की बेटियों में एक नए विश्वास को पैदा कर रहा है. बेटियां विभिन्न क्षेत्र में नए आयाम छू रहीं है. इस दिशा में जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न विभागों और स्थाओं को साथ लेकर बालिका शिक्षा और सुरक्षा की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.