ETV Bharat / state

मरु महोत्सव 2020: मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

परमाणु नगरी पोकरण में मरु महोत्सव का आजाग हो चुका है. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान नगर पालीक अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग भी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 5:45 PM IST

Minister Saleh Mohammad, मंत्री सालेह मोहम्मद
मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी.

पोकरण (जैसलमेर). परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर उभरा पोकरण अब अपने नाम एक और नया आयाम स्थापित करने जा रहा है. परमाणु नगरी पोकरण में गुरुवार को मरु महोत्सव के आगाज के साथ ही नया आयाम स्थापित कर दिया है. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक शालेह मोहम्मद और नगर पालीक अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी.

शोभा यात्रा में सबसे पहले मंगल कलश लिए बालिकाएं चल रही थी. साथ ही लोक कलाकारों को राजस्थानी परंपरा व लोक संस्कृति की छटाएं बिखेरी. वहीं शोभा यात्रा में हजारों की तादात में लोग भी चल रहे थे. शोभा यात्रा पोकरण की ह्रदय स्थली गांधी चौक से रवाना होकर सुभाष चौक, पंचायत समिति सांकड़ा, पुलिस थाने, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए राजकीय विद्यालय मैदान पहुचीं.

ये भी पढ़ें: सीकर : कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया की गाड़ी पलटी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, जयपुर रेफर

केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुब्बारे छोड़ करकर विधिवत रूप से आगाज किया. राजकीय मैदान में पोकरण मिस, पोकरण डेजर्ट सहित वीभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में पोकरण मिस . डेजर्ट भरत बोहरा बने. साथ ही पोकरण मिस मूमल कुमारी गुंजन बनी.

सीकरः 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला, लोगों ने किया थाने का घेराव

इस दौरान इसके अलावा और भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. 10 वर्ष बाद हुए पोकरण फेस्टिवल में लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. केसरिया बालम पधारो नी मारे देश पर लोग झूम उठे. इस दौरान पोकरण उपखण्ड प्रशासन की द्वारा माकूल प्रबंध किए गए थे वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी. जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल का आगाज होगा 7 फरवरी से होने जा रहा है.

पोकरण (जैसलमेर). परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर उभरा पोकरण अब अपने नाम एक और नया आयाम स्थापित करने जा रहा है. परमाणु नगरी पोकरण में गुरुवार को मरु महोत्सव के आगाज के साथ ही नया आयाम स्थापित कर दिया है. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक शालेह मोहम्मद और नगर पालीक अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी.

शोभा यात्रा में सबसे पहले मंगल कलश लिए बालिकाएं चल रही थी. साथ ही लोक कलाकारों को राजस्थानी परंपरा व लोक संस्कृति की छटाएं बिखेरी. वहीं शोभा यात्रा में हजारों की तादात में लोग भी चल रहे थे. शोभा यात्रा पोकरण की ह्रदय स्थली गांधी चौक से रवाना होकर सुभाष चौक, पंचायत समिति सांकड़ा, पुलिस थाने, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए राजकीय विद्यालय मैदान पहुचीं.

ये भी पढ़ें: सीकर : कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया की गाड़ी पलटी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, जयपुर रेफर

केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुब्बारे छोड़ करकर विधिवत रूप से आगाज किया. राजकीय मैदान में पोकरण मिस, पोकरण डेजर्ट सहित वीभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में पोकरण मिस . डेजर्ट भरत बोहरा बने. साथ ही पोकरण मिस मूमल कुमारी गुंजन बनी.

सीकरः 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला, लोगों ने किया थाने का घेराव

इस दौरान इसके अलावा और भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. 10 वर्ष बाद हुए पोकरण फेस्टिवल में लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. केसरिया बालम पधारो नी मारे देश पर लोग झूम उठे. इस दौरान पोकरण उपखण्ड प्रशासन की द्वारा माकूल प्रबंध किए गए थे वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी. जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल का आगाज होगा 7 फरवरी से होने जा रहा है.

Intro:पोकरण
परमाणु नगरी में मरु मेले का आगाज
केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर किया आगाज
जिला कलेक्टर नमित मेहता, एस पी किरण कंग
सहित आला अधिकारी रहे मौजूदBody:पोकरण
परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर उभरा पोकरण अब अपने नाम मे नया आयाम स्थापित करने जा रहा है। परमाणु नगरी पोकरण में गुरुवार को मरु महोत्सव के आगाज के साथ ही नया आयाम स्थापित कर दिया है । राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक शालेह मोहम्मद व नगर पालीक अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया , जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ महोत्सव का आगाज हुआ । शोभा यात्रा में सबसे पहले मंगल कलश लिए बालिकाएं चल रही थी। साथ ही लोक कलाकारों को राजस्थानी परंपरा व लोक संस्कृति की चटाएं बिखेरी । वही शोभा यात्रा में हजारो की तादात में लोग चल रहे थे । शोभा यात्रा पोकरण की ह्रदय स्थली गांधी चौक से रवाना होकर सुभाष चौक , पंचायत समिति सांकड़ा, पुलिस थाने , जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए राजकीय विद्यालय मैदान पहुचीं। वहाँ पर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुब्बारे छोड़ कर विधिवत रूप से आगाज किया। वही राजकीय मैदान में पोकरण मिस, पोकरण डेजर्ट सहित वीभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पोकरण मिस . डेजर्ट भरत बोहरा बने । साथ ही पोकरण मिस मूमल कुमारी गुंजन बनी । वही इस के बाद विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन हुआ।वही 10 वर्ष बाद हुए पोकरण फेस्टिवल में लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर मंत्र मुग्ध कर दिया । वही केसरिया बालम पधारो नी मारे देश पर लोग झूम उठे।वही पोकरण उपखण्ड प्रशासन की ओर माकूल प्रबंध किये। साथ ही पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए।Conclusion:कल से जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल का होगा आगाज।
Last Updated : Feb 6, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.