जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर का ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर अब जल्द ही झील घोषित किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसके बाद गड़ीसर के सौंदर्यीकरण को लेकर कई कार्य किए जाएंगे. गौरतलब है कि हाल ही में याचिकाकर्ता की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दर्ज की गई थी. जैसलमेर के गड़ीसर तालाब को झील विकास प्राधिकरण के अधीन विशेष रूप से संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए निर्देश दिए जाने की दलील पेश की गई थी.
पढ़ें- फिक्सेशन की मांग को लेकर RU के सेवानिवृत्त कर्मचारी 5 अप्रैल से धरना देंगे और क्रमिक अनशन करेंगे
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान झील विकास प्राधिकरण की बैठक में गड़ीसर को झील घोषित किए जाने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब उस पर आने वाली आपत्तियों के निस्तारण के बाद गड़ीसर को झील घोषित किया जाएगा.
आशीष मोदी ने बताया कि गड़ीसर के आसपास के क्षेत्र में कौन-कौन सी गतिविधियां करने की अनुमति है और उसे करने के लिए किस प्रक्रिया से गुजरना होगा वो तय कर दी गई है. साथ ही गड़ीसर तालाब की पाल और उसके आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है. जैसे ही उस रिपोर्ट को मंजूरी मिलती है और बजट दिया जाएगा, उसके बाद गड़ीसर के सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू कर दिये जाएंगे.