जैसलमेर. प्रदेश में दो दिन से लगातार चली आंधी और तूफान से जिले के लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. वहीं, दूसरी ओर इस आंधी से पोकरण क्षेत्र में सौर ऊर्जा उत्पादन को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस आंधी-तूफान से आमजन के साथ सरकार की अक्षय ऊर्जा परियोजना को बड़ा धक्का लगा है.
बता दें कि इस परियोजना के तहत क्षेत्र के धूड़सर गांव, बड़ली और थाट गांव में सौर ऊर्जा के प्लांट स्थित हैं, जो प्रतिदिन 200 मेगावाट से अधिक विद्युत का उत्पादन कर सरकार को बिजली दी जा रही है. वहीं, इलाके के छायण गांव में दो दिन तक चली आंधी से सौर ऊर्जा के प्लांट और प्लेट लगाने के लिए बनाए गए फाउंडेशन उखड़ चुके हैं. जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.