ETV Bharat / state

KVS National Sports Competition : गोल्ड जीतकर पोकरण पहुंचे पृथ्वीपालसिंह, हुआ भव्य स्वागत - Rajasthan Hindi news

दिल्ली में आयोजित 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (Grand welcome to Prithvipal Singh in Pokran) जीतने के बाद पृथ्वीपाल सिंह पोकरण पहुंचे. यहां उनका जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया.

KVS National Sports Competition in Delhi
KVS National Sports Competition in Delhi
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 8:49 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में आयोजित 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (KVS National Sports Competition in Delhi) जीतने के बाद पोकरण पहुंचने पर पृथ्वीपाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान शहर के फलसूंड तिराहे से जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए दयाल राजपूत छात्रावास पहुंचा. छात्रावास में संत दयाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

पृथ्वीपाल ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के पूर्व शारीरिक (Grand welcome to Prithvipal Singh in Pokran) शिक्षक श्यामसिंह भाटी, वर्तमान प्रधानाचार्य गजेंद्र जोशी को दिया. उन्होंने कहा मेरी सफलता में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज व क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोल साहबसर का आशीर्वाद रहा. पोकरण बीएसएफ विद्यालय के अन्य छात्र नासिर खान ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है.

पढ़ें. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, अवाना बोले- छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर

छात्रावास के सभी विद्यार्थियों ने पृथ्वीपाल सिंह का भव्य स्वागत कर गोल्ड मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी. पृथ्वीपाल केंद्रीय विद्यालय में 12वीं का छात्र है. अगस्त में गौशाला मैदान जोधपुर में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त जीतने पर पृथ्वीपाल का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ था. इसके बाद त्याग राज स्टेडियम दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर वॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

पोकरण (जैसलमेर). दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में आयोजित 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (KVS National Sports Competition in Delhi) जीतने के बाद पोकरण पहुंचने पर पृथ्वीपाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान शहर के फलसूंड तिराहे से जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गों से होते हुए दयाल राजपूत छात्रावास पहुंचा. छात्रावास में संत दयाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

पृथ्वीपाल ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के पूर्व शारीरिक (Grand welcome to Prithvipal Singh in Pokran) शिक्षक श्यामसिंह भाटी, वर्तमान प्रधानाचार्य गजेंद्र जोशी को दिया. उन्होंने कहा मेरी सफलता में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज व क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोल साहबसर का आशीर्वाद रहा. पोकरण बीएसएफ विद्यालय के अन्य छात्र नासिर खान ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है.

पढ़ें. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, अवाना बोले- छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर

छात्रावास के सभी विद्यार्थियों ने पृथ्वीपाल सिंह का भव्य स्वागत कर गोल्ड मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी. पृथ्वीपाल केंद्रीय विद्यालय में 12वीं का छात्र है. अगस्त में गौशाला मैदान जोधपुर में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त जीतने पर पृथ्वीपाल का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ था. इसके बाद त्याग राज स्टेडियम दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर वॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.