जैसलमेर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र इन दिनों जैसलमेर में हैं और जैसलमेर के विभिन्न एतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं. सोमवार को राज्यपाल जैसलमेर यात्रा के तीसरे दिन जैसलमेर सैन्य स्टेशन स्थित वार म्यूजियम पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल को आर्मी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और ब्रिगेडियर द्वारा आर्मी कैप पहनाई गई.
राज्यपाल ने जवानों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की और सैनिकों के मूल निवास स्थान, प्रदेश और कामकाज की विधाओं के बारे में पूछा. राज्यपाल ने सैनिकों को अपनी ओर से मिठाई बांटी. साथ ही नववर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. इस दौरान राज्यपाल को जवानों ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण सैन्य अनुभव और विभिन्न तकनीकी पक्षों के बारे में अवगत कराया.
पढ़ें- टिड्डी Attack मामला: जब मजाकिया अंदाज में सीएम गहलोत ने खंगाला किसानों का जेब...
राज्यपाल के साथ सैनिकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष लगाए. इस दौरान राज्यपाल ने आर्मी एरिया का निरीक्षण किया और ब्रिगेडियर व सैन्य अधिकारियों ने उन्हें जैसलमेर आर्मी एरिया से संबंधित गतिविधियों और संसाधनों आदि के बारे में अवगत कराया.
राज्यपाल ने वार म्यूजियम की विजिटर बुक में लिखवाई अपनी टिप्पणी
'वॉर म्यूजियम' को बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित किया गया है. भारतीय सेना के इतिहास को रेखांकित करने वाले इस म्यूजियम की अवधारणा ऐतिहासिक है. हमारी भावी पीढियां इस गौरवशाली धरोहर से राष्ट्र रक्षा के इतिहास को जान सकेंगी. राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को मैं नमन करता हूं. राष्ट्र सर्वोपरि है. भारत की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए सीमा पर तैनात भारतीय सेना के सैनिकों को मैं सलाम करता हूं. भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा के लिए मजबूत व्यवस्था कर रखी है. मैं भारतीय सेना के जवानों को नववर्ष 2020 की बधाई देता हूं. नया साल हमारे देश की सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली के लिए सुखद रहे, ऐसी मैं कामना करता हूं.