जैसलमेरः देशभर में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा या ईद-उल-अदहा यानी बकरीद आगामी 1 अगस्त को मनाई जाएगी. ऐसे में बकरीद को लेकर सरहदी जिले जैसलमेर के जिला मुख्यालय पर बकरा मंडी सज चुकी है.
बकरा मंडी में जहां अलसुबह से ही ग्रामीण इलाकों के लोग अपने बकरों की बिक्री के लिए उन्हें यहां लाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस पर्व पर इस बार मंदी का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. आमतौर पर जब इन दिनों में बकरा मंडी पर भारी भीड़ दिखाई देती थी और 15 हजार से लेकर 50 हजार तक में बकरों की बिक्री होती थी, लेकिन अब आलम यह है कि इनके खरीदार तक नहीं मिल रहे हैं.
पढ़ेंः जैसलमेर: टिड्डी दल राज्य पक्षी गोडावण के लिए भी बन सकते हैं खतरा
जैसलमेर स्थित बकरा मंडी पर विक्रेता सतार खान ने बताया कि कोरोना के चलते पहले की तुलना में कम खरीदार ही आ रहे हैं. पहले जहां अहमदाबाद, हैदराबाद सहित अन्य जगहों से जो खरीदार आते थे वो भी इस बार कोरोना के कारण नहीं आ पा रहे हैं. जिससे बकरों की बिक्री भी कम हुई है. साथ ही इनके वाजिब दाम भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति में विक्रेताओं को बकरों को कम दामों में ही बेचना पड़ रहा है.
पढ़ेंः जैसलमेर: रक्षाबंधन बाजार पर कोरोना की मार, फीका पड़ा त्यौहार
वहीं, स्थानीय खरीदार मोहम्मद इलियास ने कहा कि कोरोना के कारण बकरीद की रंगत फीकी पड़ गई है, और बाजारों में आवाजाही ना के बराबर है. साथ ही उन्होंने कहा कि, वो सरकारी गाइडलाइन के अनुसार तय दिशा-निर्देशों की पालना कर इस पर्व को मनाएंगे.