जैसलमेर. राजस्थान के किले, महल, हवेलियां और इनकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दिवानी है. इन दिनों जैसलमेर का एक स्कूल भी चर्चा में हैं. यह स्कूल जैसलमेर में कनोई गांव में स्थित है. इसकी खास बात यह है कि स्कूल का डिजाइन संसद भवन जैसा है जो लोगों को अपना मुरीद बना रहा है.
रेत के समंदर के बीच जैसलमेर के कनोई गांव में बने इस खूबसूरत स्कूल का नाम राजपरिवार की रत्नावती भाटी के नाम पर रखा गया है, राजकुमारी रत्नावती बालिका विद्यालय कनोई.
![Jaisalmer latest news, rajasthan latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11675069_t1.jpg)
अंडाकार है विद्यालय भवन
इस अंडाकार विद्यालय भवन में लड़कियों के पढ़ने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. स्कूल को बनाने का मकसद है कि इलाके की गरीब लड़कियों को अच्छी और गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके.
![Jaisalmer latest news, rajasthan latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11675069_2.jpg)
तपते रेगिस्तान में बना यह स्कूल भवन अपने आप में वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है.
![Jaisalmer latest news, rajasthan latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11675069_5.jpg)
गर्मी से बचने के लिए इसमें कोई AC नहीं है पर बनावट ऐसी है कि जालीदार दीवारें और हवादार छत विपरीत मौसम में भी सुकून देती है.
![Jaisalmer latest news, rajasthan latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11675069_4.jpg)
![Jaisalmer latest news, rajasthan latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11675069_3.jpg)
जैसलमेर में इस तरह के स्कूल की कल्पना का सच में साकार होना सभी को हैरान कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इस स्कूल की तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं.
![Jaisalmer latest news, rajasthan latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11675069_6.jpg)