ETV Bharat / state

जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच बेटियों का भविष्य संवारता एक अनूठा स्कूल, इसका बेजोड़ डिजाइन आपको मुरीद बना देगा - बालिका स्कूल कनोई जैसलमेर

राजस्थान के धोरों पर आग बरसाती गर्मी के बीच जैसलमेर का एक स्कूल चर्चा में है. यह स्कूल जैसलमेर में कनोई गांव में स्थित है. खास शैली में बना इस स्कूल का डिजाइन सोशल मीडिया पर लोगों को अपना मुरीद बना रहा है. आइए आपको बताते हैं इस अनूठे स्कूल के बारे में वो बातें जो आप जानना चाहते हैं...

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
रेतीले धोरों के बीच बनी बालिका स्कूल भवन बना चर्चा का विषय
author img

By

Published : May 7, 2021, 5:22 PM IST

Updated : May 13, 2021, 11:10 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान के किले, महल, हवेलियां और इनकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दिवानी है. इन दिनों जैसलमेर का एक स्कूल भी चर्चा में हैं. यह स्कूल जैसलमेर में कनोई गांव में स्थित है. इसकी खास बात यह है कि स्कूल का डिजाइन संसद भवन जैसा है जो लोगों को अपना मुरीद बना रहा है.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
तपते रेगिस्तान में बना यह स्कूल भवन वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है.

रेत के समंदर के बीच जैसलमेर के कनोई गांव में बने इस खूबसूरत स्कूल का नाम राजपरिवार की रत्नावती भाटी के नाम पर रखा गया है, राजकुमारी रत्नावती बालिका विद्यालय कनोई.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
स्कूल पीले बलुआ पत्थर से बना है, और आश्चर्यजनक रूप से, कोई एयर कंडीशनर नहीं है

अंडाकार है विद्यालय भवन

इस अंडाकार विद्यालय भवन में लड़कियों के पढ़ने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. स्कूल को बनाने का मकसद है कि इलाके की गरीब लड़कियों को अच्छी और गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
राजकुमारी रत्नावती बालिका विद्यालय को पीले बलुआ पत्थरों से बनाया गया है.

तपते रेगिस्तान में बना यह स्कूल भवन अपने आप में वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
कनोई गांव में लड़कियों को शिक्षित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से खोला गया है ये स्कूल

गर्मी से बचने के लिए इसमें कोई AC नहीं है पर बनावट ऐसी है कि जालीदार दीवारें और हवादार छत विपरीत मौसम में भी सुकून देती है.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
स्कूल में बेटियां भरती हैं अपने सपनों की उड़ान
कोविड के चलते पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पाई
जानकारी के अनुसार मार्च 2021 से स्कूल में पढ़ाई शुरू होनी थी, लेकिन कोविड के चलते पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पाई. शुरू होने से पहले ही यह स्कूल अपनी डिजाइन से सबका दिल जीत रहा है.
Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
बालवाड़ी से लेकर कक्षा 10 तक की 400 से अधिक लड़कियां पढ़ती हैं इस स्कूल में

जैसलमेर में इस तरह के स्कूल की कल्पना का सच में साकार होना सभी को हैरान कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इस स्कूल की तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
यहां, छात्र चरम मौसम की चिंता किए बिना संरक्षित आंगन में भी अध्ययन कर सकते हैं और खेल सकते हैं

जैसलमेर. राजस्थान के किले, महल, हवेलियां और इनकी खूबसूरती की पूरी दुनिया दिवानी है. इन दिनों जैसलमेर का एक स्कूल भी चर्चा में हैं. यह स्कूल जैसलमेर में कनोई गांव में स्थित है. इसकी खास बात यह है कि स्कूल का डिजाइन संसद भवन जैसा है जो लोगों को अपना मुरीद बना रहा है.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
तपते रेगिस्तान में बना यह स्कूल भवन वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है.

रेत के समंदर के बीच जैसलमेर के कनोई गांव में बने इस खूबसूरत स्कूल का नाम राजपरिवार की रत्नावती भाटी के नाम पर रखा गया है, राजकुमारी रत्नावती बालिका विद्यालय कनोई.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
स्कूल पीले बलुआ पत्थर से बना है, और आश्चर्यजनक रूप से, कोई एयर कंडीशनर नहीं है

अंडाकार है विद्यालय भवन

इस अंडाकार विद्यालय भवन में लड़कियों के पढ़ने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. स्कूल को बनाने का मकसद है कि इलाके की गरीब लड़कियों को अच्छी और गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
राजकुमारी रत्नावती बालिका विद्यालय को पीले बलुआ पत्थरों से बनाया गया है.

तपते रेगिस्तान में बना यह स्कूल भवन अपने आप में वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
कनोई गांव में लड़कियों को शिक्षित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से खोला गया है ये स्कूल

गर्मी से बचने के लिए इसमें कोई AC नहीं है पर बनावट ऐसी है कि जालीदार दीवारें और हवादार छत विपरीत मौसम में भी सुकून देती है.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
स्कूल में बेटियां भरती हैं अपने सपनों की उड़ान
कोविड के चलते पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पाई
जानकारी के अनुसार मार्च 2021 से स्कूल में पढ़ाई शुरू होनी थी, लेकिन कोविड के चलते पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पाई. शुरू होने से पहले ही यह स्कूल अपनी डिजाइन से सबका दिल जीत रहा है.
Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
बालवाड़ी से लेकर कक्षा 10 तक की 400 से अधिक लड़कियां पढ़ती हैं इस स्कूल में

जैसलमेर में इस तरह के स्कूल की कल्पना का सच में साकार होना सभी को हैरान कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इस स्कूल की तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं.

Jaisalmer latest news, rajasthan latest news
यहां, छात्र चरम मौसम की चिंता किए बिना संरक्षित आंगन में भी अध्ययन कर सकते हैं और खेल सकते हैं
Last Updated : May 13, 2021, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.