जैसलमेर. स्वर्णनगरी में चल रहे गणेश महोत्सव का गुरूवार को भव्य शोभायात्रा के साथ समापन किया गया. सुबह से लेकर शाम तक बाजार में शोभायात्राओं का दौर चलता रहा. थोड़ी थोड़ी देर में अलग अलग गणेश महोत्सवों की शोभायात्राएं निकली. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाने के साथ ही डीजे पर चल रहे भजनों पर झूमते नजर आए.
दस दिनों तक चले गणपति महोत्सव के समापन पर श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा निकालकर गणपति का गड़सीसर सरोवर में विसर्जन किया. गड़ीसर पहुंचने पर विधि विधान के साथ अगले बरस आने की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने गणपति का विसर्जन किया.
ये पढ़ें: जैसलमेर सड़क हादसे में 1 मासूम की जान बची
जयनारायण व्यास कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी , गांधी कॉलोनी, गोपा चौक, पुलिस चौकी, मैनपुरा सहित शहर भर के गली मोहल्लों व घर घर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. जिससे स्वर्णनगरी का माहौल धर्ममयी हो गया. श्रद्धालु पूरे जोश खरोश के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए.
ये पढ़ें:जैसलमेरः 'रुद्रशिला' अभियान का सैन्य स्टेशन से हुआ आगाज
इस दौरान पूरे रास्ते श्रद्धालु गणपति के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते दिखाई दिए. वहीं, दर्जनों शोभायात्राओं में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और नाचते गाते विसर्जन के लिए पहुंचे. घरों में स्थापित छोटी मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का लोगों ने घरों में ही विसर्जन किया. विसर्जन से पहले गणेश प्रतिमाओं की लोगों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.