ETV Bharat / state

फिल्ड फायरिंग रेंज में 12 किमी तक फैली आग, जानिए कैसे हैं हालात... - दमकल वाहन रेत में फंसा

जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव में फिल्ड फायरिंग रेंज में अज्ञात कारणों से आग लग गई. यह आग क्षेत्र के करीब 12 किमी रेंज तक फैल गई है. सेना के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं.

fire broke out in Pokaran Field firing range
फिल्ड फायरिंग रेंज में 12 किमी तक फैली आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 6:42 AM IST

जैसलमेर. पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में सोमवार शाम को अज्ञात कारणों से एकाएक आग लग गई. तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया. तेज हवाओं के साथ-साथ आग की लपटें बढ़ने लगी और देखते ही देखते आग ने 12 किलोमीटर के क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया.

फिल्ड फायरिंग रेंज में आगजनी की घटना होने के कारण आमजन का वहां जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों पर नगरपालिका स्थित अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने के लिए गया तो था, लेकिन वह भी रात के अंधेरे में रेतीली जगह में फंसने के कारण आगजनी की घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में आगजनी पर सेना के जवानों द्वारा ही काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: LPG सिलेंडर में आग लगने से हुआ धमाका, दो घायल

गोमट सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट फिरोज खां मेहर ने बताया कि पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज की सूखी घास में अज्ञात कारणों से सोमवार शाम को आग लग गई. वहीं शाम तक इस आग ने विकराल रूप ले लिया तथा 12 किलोमीटर रेंज के अंदर आग बढ़ने लगी है. उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना के साथ ही होने वाले धमाकों से यह कयास लगाया जा रहा है कि आग ने हथियारों के संग्रहण के स्थानों को अपने आगोश में ले लिया. आगजनी की घटना के साथ-साथ धमाकों की आवाज के चलते स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं आगजनी पर सेना के जवानों द्वारा काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

जैसलमेर. पोकरण क्षेत्र के गोमट गांव के पास पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में सोमवार शाम को अज्ञात कारणों से एकाएक आग लग गई. तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया. तेज हवाओं के साथ-साथ आग की लपटें बढ़ने लगी और देखते ही देखते आग ने 12 किलोमीटर के क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया.

फिल्ड फायरिंग रेंज में आगजनी की घटना होने के कारण आमजन का वहां जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों पर नगरपालिका स्थित अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने के लिए गया तो था, लेकिन वह भी रात के अंधेरे में रेतीली जगह में फंसने के कारण आगजनी की घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में आगजनी पर सेना के जवानों द्वारा ही काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: LPG सिलेंडर में आग लगने से हुआ धमाका, दो घायल

गोमट सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट फिरोज खां मेहर ने बताया कि पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज की सूखी घास में अज्ञात कारणों से सोमवार शाम को आग लग गई. वहीं शाम तक इस आग ने विकराल रूप ले लिया तथा 12 किलोमीटर रेंज के अंदर आग बढ़ने लगी है. उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना के साथ ही होने वाले धमाकों से यह कयास लगाया जा रहा है कि आग ने हथियारों के संग्रहण के स्थानों को अपने आगोश में ले लिया. आगजनी की घटना के साथ-साथ धमाकों की आवाज के चलते स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं आगजनी पर सेना के जवानों द्वारा काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 10, 2023, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.