जैसलमेर. फतेहगढ़ उपखण्ड के नव नियुक्त SDM अंशुल कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसे में उनके ड्राइवर और पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं उनका 4 साल का बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है. SDM सिंह अपने परिवार के साथ जैसलमेर आए हुए थे और रात में वापिस फतेहगढ़ लौट रहे थे. जैसलमेर से निकलते ही चोखी ढाणी होटल के सामने उनकी सरकारी गाड़ी सड़क पर चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई.
हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में SDM सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, ड्राइवर और 4 साल का बच्चा घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही जैसलमेर एसपी अजय सिंह ने पुलिस की मदद से घायलों को राजकीय चिकित्सालय पंहुचाया. हादसे की जानकारी मिलते ही जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी भी अस्पताल पहुंच गए.
पढे़ं: जयपुर: नानी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे मां-बेटे, हादसे में मौत
सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण घायलों को तत्काल निजी माहेश्वरी चिकित्सालय लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि साथी अफसर की मौत उनके लिए दुखद घटना है. मृतक एसडीएम के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है.
उन्होंने बताया कि SDM अंशुल कुमार सिंह(36) जयपुर के रहने वाले थे. अंशुल सिंह 2019 बैच के RAS अधिकारी थे. जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि घायलों के साथ डॉक्टरों और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद SDM सिंह का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं SP डॉ. अजय सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. ट्रक ड्राइवर से पूछताछ जारी है.