जैसलमेर. जिले में कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश अब यहां के लोगों और खास तौर पर ग्रामीण इलाके और किसानों के लिए नुकसान ही साबित हो रही है. जिले के रामगढ़ और मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में तो हालत और अधिक खराब हैं.
बता दें कि पिछ्ले दिनों हुई बारिश के चलते मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के कई इलाकों में खड़ी फसलों में पानी जमा हो गया और जिससे फसलें पूरी तरह खराब हो गई है. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के CHM इलाके की जहां पर किसानों की मूंगफली और तिल की तैयार हुई फसल के अंदर पिछले सात-आठ दिन से पानी जमा होने के कारण फसल लगभग पूरी खराब हो रही है और बची कुछ फसलों को बचाने के लिए किसान अपने स्तर पर ट्रैक्टरों और अन्य मशीनों की मदद से पानी को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं.
नहरी इलाके के किसान नकत सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान खेतों में पानी भर गया और खड़ी फसलों का नुकसान हुआ. ऐसे में उन्होंने कई बार खेत से पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण खेत में ज्यादा पानी जमा होने लगा, जिसके बाद वो तीन-चार ट्रैक्टरों की मदद से पानी बाहर निकलने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- साढ़े 800 साल पुराने सोनार दुर्ग को मरम्मत की दरकार, बारिश बन सकती है आफत
किसान नकत सिंह ने इलाके के खेतों में पानी जमा होने की जानकारी हल्का पटवारी को दी तो मौके पर पहुंचे और खेतों का जायजा लिया. पटवारी ने बताया कि किसानों की खड़ी मूंगफली और तिल की फसलों में पानी जमा हो गया है. जिससे किसानों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि किसानों को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन लगभग 50% से ज्यादा का खराबा होने की संभावना जताई जा रही है.