ETV Bharat / state

जैसलमेर जिला प्रमुख चुनाव: बहुमत के बावजूद कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का भय, भाजपा से दो लोगों ने किया नामांकन

जैसलमेर में गुरुवार को जिला प्रमुख सहित सात पंचायत समितियों के प्रधान चुने जाएंगे. इसके साथ ही जिला परिषद परिसर में सुबह 10 बजे से जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल होने शुरू हो गए थे. इसमें कांग्रेस की तरफ से तीन और भाजपा की तरफ से दो लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:56 PM IST

jaisalmer news, rajasthan news. जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिला प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा से दो लोंगो ने भरा नामांकन

जैसलमेर. जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख सहित सात पंचायत समितियों के प्रधान चुने जाएंगे. जिला परिषद परिसर में सुबह 10 बजे से ही जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल हुए. जिसमें कांग्रेस की तरफ से तीन और भाजपा की तरफ से दो लोगों ने नामांकन दाखिल किए गए हैं. वहीं, जैसलमेर की पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.

जिला प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा से दो लोंगो ने भरा नामांकन

गौरतलब है कि अंजना मेघवाल जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे की पुत्री हैं और इस बार भी कांग्रेस की तरफ से प्रमुख पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में फिलहाल संशय बरकरार है. जहां कांग्रेस को बहुमत हासिल है लेकिन आपसी खींचतान के चलते उनकी गणित बिगड़ सकती है. वहीं, भाजपा की तरफ से भी जिला परिषद सदस्य मनोहर सिंह ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

हालांकि उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के साथ ही हैं. जिला प्रमुख पद के लिए जो नामांकन दर्ज हुए हैं, उसमें कांग्रेस की तरफ से दरिया कंवर, अब्दुल्ला फकीर, रूकिया खातून ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, भाजपा की ओर से उत्तम सिंह और प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.

पढ़ें: वैक्सीनेशन, आधार सीडिंग व निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को वीसी में दिए निर्देश

हालांकि भाजपा की ओर से दो और कांग्रेस की तरफ से तीन नामांकन दाखिल होना यह दिखाता है कि फिलहाल दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. साथ ही सिंबल किसे मिलेगा यह नामांकन वापसी के बाद ही साफ हो पाएगा. जहां, भाजपा एक वोट के इंतजार में है, दूसरी तरफ कांग्रेस के दोनों गुटों में समझौते के प्रयास हो रहे हैं.

बहुमत के बावजूद कांग्रेस को ढूंढना होगा विकल्प

बता दें कि कांग्रेस जिला प्रमुख पद को लेकर विकल्प तलाशने में जुटी हुई है. सीधे तौर पर कांग्रेस के पास 9 सीटें है और बहुमत है लेकिन प्रमुख कौन बने, इसे लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ था. ऐसे में या तो दोनों गुटों के प्रबल दावेदार अंजना व अब्दुला को रेस से बाहर किया कर किसी और उम्मीदवार पर दोनों के बीच सहमति हो. इस विकल्प में एक दो वोट खिसकने की आशंका बनी रहेगी. साथ ही दूसरा विकल्प यह है कि पार्टी से बगावत कर दोनों गुट अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे और नाम वापसी तक एक दूसरे के झुकने का इंतजार करें. वहीं, कांग्रेस की ओर से भाजपा के प्रत्याशियों को तोड़ने का प्रयास भी किया जा सकता है.

जैसलमेर. जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख सहित सात पंचायत समितियों के प्रधान चुने जाएंगे. जिला परिषद परिसर में सुबह 10 बजे से ही जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल हुए. जिसमें कांग्रेस की तरफ से तीन और भाजपा की तरफ से दो लोगों ने नामांकन दाखिल किए गए हैं. वहीं, जैसलमेर की पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.

जिला प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा से दो लोंगो ने भरा नामांकन

गौरतलब है कि अंजना मेघवाल जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे की पुत्री हैं और इस बार भी कांग्रेस की तरफ से प्रमुख पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में फिलहाल संशय बरकरार है. जहां कांग्रेस को बहुमत हासिल है लेकिन आपसी खींचतान के चलते उनकी गणित बिगड़ सकती है. वहीं, भाजपा की तरफ से भी जिला परिषद सदस्य मनोहर सिंह ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

हालांकि उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के साथ ही हैं. जिला प्रमुख पद के लिए जो नामांकन दर्ज हुए हैं, उसमें कांग्रेस की तरफ से दरिया कंवर, अब्दुल्ला फकीर, रूकिया खातून ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, भाजपा की ओर से उत्तम सिंह और प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.

पढ़ें: वैक्सीनेशन, आधार सीडिंग व निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को वीसी में दिए निर्देश

हालांकि भाजपा की ओर से दो और कांग्रेस की तरफ से तीन नामांकन दाखिल होना यह दिखाता है कि फिलहाल दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. साथ ही सिंबल किसे मिलेगा यह नामांकन वापसी के बाद ही साफ हो पाएगा. जहां, भाजपा एक वोट के इंतजार में है, दूसरी तरफ कांग्रेस के दोनों गुटों में समझौते के प्रयास हो रहे हैं.

बहुमत के बावजूद कांग्रेस को ढूंढना होगा विकल्प

बता दें कि कांग्रेस जिला प्रमुख पद को लेकर विकल्प तलाशने में जुटी हुई है. सीधे तौर पर कांग्रेस के पास 9 सीटें है और बहुमत है लेकिन प्रमुख कौन बने, इसे लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ था. ऐसे में या तो दोनों गुटों के प्रबल दावेदार अंजना व अब्दुला को रेस से बाहर किया कर किसी और उम्मीदवार पर दोनों के बीच सहमति हो. इस विकल्प में एक दो वोट खिसकने की आशंका बनी रहेगी. साथ ही दूसरा विकल्प यह है कि पार्टी से बगावत कर दोनों गुट अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे और नाम वापसी तक एक दूसरे के झुकने का इंतजार करें. वहीं, कांग्रेस की ओर से भाजपा के प्रत्याशियों को तोड़ने का प्रयास भी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.