जयपुर : जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इससे पहले शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मामले में अब तक नामजद चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. गुरुवार आधी रात को आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद पीड़िता को जख्मी हालत में उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए थे.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 10 अक्टूबर को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया कि 9 अक्टूबर की रात को वह किसी काम से जलमहल की तरफ गए हुए थे. रात को करीब 12 बजे घर पर वापस आए तो बेटी घर पर नहीं मिली. परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे. बेटी को घर के आसपास काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद रात करीब 1 बजे बोलोरो गाड़ी आई, जिसमें कुछ युवक बैठे हुए थे, जिन्होंने जख्मी हालत में पीड़िता को सड़क पर पटक दिया और फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - सामूहिक दुष्कर्म केस : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन, 2 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पीड़िता के नाक, मुंह, कान समेत शरीर से खून बह रहा था. घायल अवस्था में पीड़िता को उठाकर घर में लेकर गए और पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पीड़िता को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़िता ने पिता को बताया कि कुंदन मीणा, रामवतार मीणा, दीपक मीणा और गिर्राज मीणा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर मारपीट करके घायल कर दिया. घायल करने के बाद ज्यादा हालत खराब हुई तो घर के पास सड़क किनारे पटक कर फरार हो गए. पीड़िता का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर किडनैप और सामूहिक दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दुर्ग सिंह राजपुरोहित और एसीपी आमेर के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया. पुलिस की टीमों ने दिन रात अथक प्रयास करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया. मुखबिर और तकनीकी सहायता के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार को आरोपी दीपक मीणा और गिर्राज मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आज आरोपी कुंदन और रामावतार को गिरफ्तार किया है.