पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण कस्बे में केलावा सड़क मार्ग पर सांकड़ा फाटक के पास देर रात एक बाइक सवार ने पैदल चल रहे कुछ यात्रियों को टक्कर मार दी. जिससे सात पदयात्री घायल हो गए. जिन्हें तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार देवीकोट से 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए पैदल आ रहा था. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक बाइक चालक मोडरडी निवासी तनेराव सिंह ने जत्थे के कुछ लोगों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तनेराव सिंह, पैदल यात्री कमला , डावराराम, दरियादेवी, पेम्पो, अर्जुनराम, भीखो आदि घायल हो गए.
पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. साथ ही गंभीर घायलों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि गंभीर घायलों का जोधपुर में उपचार चल रहा है.