जैसलमेर. कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए अब तक मरीजों को दूसरे बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन हाल ही में राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तर पर कीमोथेरेपी (Chemotherapy) शुरू करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद अब जिला अस्पताल ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है और सीमावर्ती जैसलमेर में भी इस बीमारी के इलाज के लिए सुविधा आरंभ हो गई है.
राजकीय जवाहर अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट (Cancer Care Unit) मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में स्थापित कैंसर यूनिट पहुंचे और मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी के कैंसर केयर यूनिट निरीक्षण के दौरान प्रभारी डॉ. वीके वर्मा ने जिला कलेक्टर को कैंसर केयर यूनिट के बारे में जानकारी दी. इस दौरान जिला कलेक्टर मोदी ने सभी मरीजों से उनकी परेशानी के बारे में पूछा और आवश्यक सुधार को लेकर प्रभारी चिकित्सक को निर्देश दिए.
पढ़ें- जैसलमेरः पिछले 1 वर्ष से डीएनबी में नहीं आया शिकार का एक भी मामला, अधिकारियों की सतर्कता आई काम
बता दें कि यहां ऐसे कई उदाहरण मौजूद है जिसमें कैंसर के मरीज का इलाज अहमदाबाद या अन्य शहर में चला और 20 से 25 लाख रूपए खर्च होने के बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई. वहीं लाखों रुपए में होने वाला कैंसर का यही इलाज अब जैसलमेर में एकदम निशुल्क हो रहा है.
चिकित्सालय में भर्ती मरीज के इलाज के लिए उनके साथ आए परिजन भी राज्य सरकार की इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं और आज जिला कलेक्टर से बातचीत करते हुए उन्होंने जिले की कैंसर यूनिट की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया.