पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण नगर पालिका चुनाव के चलते जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया. महाविद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई को सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी पूर्ण इंतजाम के निर्देश दिए.
व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर मोदी ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरधारीलाल जयपाल को महाविद्यालय के प्रांगण में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मैदान तैयार करवाने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि पोकरण महाविद्यालय काफी अच्छा बना हुआ है लेकिन इसमें खेल गतिविधियों को लेकर कोई निर्माण नहीं किए गए हैं. ऐसे में महाविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मैदान तैयार करवाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया.