जैसलमेर. जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के जीरो आरडी पर नहरों में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर किसानों का 11वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा. रविवार को किसानों के बीच उनकी समस्या सुनने के लिए जैसलमेर के जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी और उनसे चर्चा की.
जिला प्रमुख ने बताया कि यह समय किसानों का अपने खेत में काम करने का है लेकिन मजबूरन उन्हें आंदोलन में बैठना पड़ रहा है. जिला प्रमुख ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जैसलमेर का किसान नहर के अंतिम छोर पर बसा हुआ है. ऐसे में किसानों को उनके हक का पानी मिलना चाहिए.
जिला प्रमुख ने कहा कि इन किसानों की ओर से ही चुनकर जिन जनप्रतिनिधियों को विधानसभा में भेजा गया है उन्हें इन किसानों के लिए आवाज उठानी चाहिए. जिला प्रमुख ने कहा कि पिछले कई दिनों से नेहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है और किसानों को यदि इस समय पानी नहीं मिलता तो उनकी फसलें खराब हो जाएगी.
पढ़ें- जैसलमेर में बढ़ते अतिक्रमण से सिकुड़ता जा रहा है जैसाणा, सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण
उनका कहना है कि किसान के पास जो भी पूंजी थी उससे उसने फसलों की बुवाई कर दी और अब समय पर पानी नहीं मिलने से उसकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. गौरतलब है कि किसान पानी की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से धरने पर है, वहीं उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पर्याप्त पानी की भी मांग की थी.