ETV Bharat / state

नहर में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर 11 दिन से धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे जिला प्रमुख, सरकार से जल्द किसानों के हक का पानी पहुंचाने की मांग की - किसानों का आंदोलन

जैसलमेर में किसान मोहनगढ़ के जीरो आरडी पर नहरों में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर 11वें दिन भी आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, रविवार को जैसलमेर के जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने किसानों की समस्या सुनी और उनसे चर्चा की.

Nahari area Mohangarh, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
नहर में पानी को लेकर जिला प्रमुख ने की किसानों से बात
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:38 PM IST

जैसलमेर. जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के जीरो आरडी पर नहरों में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर किसानों का 11वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा. रविवार को किसानों के बीच उनकी समस्या सुनने के लिए जैसलमेर के जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी और उनसे चर्चा की.

नहर में पानी को लेकर जिला प्रमुख ने की किसानों से बात

जिला प्रमुख ने बताया कि यह समय किसानों का अपने खेत में काम करने का है लेकिन मजबूरन उन्हें आंदोलन में बैठना पड़ रहा है. जिला प्रमुख ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जैसलमेर का किसान नहर के अंतिम छोर पर बसा हुआ है. ऐसे में किसानों को उनके हक का पानी मिलना चाहिए.

जिला प्रमुख ने कहा कि इन किसानों की ओर से ही चुनकर जिन जनप्रतिनिधियों को विधानसभा में भेजा गया है उन्हें इन किसानों के लिए आवाज उठानी चाहिए. जिला प्रमुख ने कहा कि पिछले कई दिनों से नेहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है और किसानों को यदि इस समय पानी नहीं मिलता तो उनकी फसलें खराब हो जाएगी.

पढ़ें- जैसलमेर में बढ़ते अतिक्रमण से सिकुड़ता जा रहा है जैसाणा, सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण

उनका कहना है कि किसान के पास जो भी पूंजी थी उससे उसने फसलों की बुवाई कर दी और अब समय पर पानी नहीं मिलने से उसकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. गौरतलब है कि किसान पानी की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से धरने पर है, वहीं उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पर्याप्त पानी की भी मांग की थी.

जैसलमेर. जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के जीरो आरडी पर नहरों में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर किसानों का 11वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा. रविवार को किसानों के बीच उनकी समस्या सुनने के लिए जैसलमेर के जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी और उनसे चर्चा की.

नहर में पानी को लेकर जिला प्रमुख ने की किसानों से बात

जिला प्रमुख ने बताया कि यह समय किसानों का अपने खेत में काम करने का है लेकिन मजबूरन उन्हें आंदोलन में बैठना पड़ रहा है. जिला प्रमुख ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जैसलमेर का किसान नहर के अंतिम छोर पर बसा हुआ है. ऐसे में किसानों को उनके हक का पानी मिलना चाहिए.

जिला प्रमुख ने कहा कि इन किसानों की ओर से ही चुनकर जिन जनप्रतिनिधियों को विधानसभा में भेजा गया है उन्हें इन किसानों के लिए आवाज उठानी चाहिए. जिला प्रमुख ने कहा कि पिछले कई दिनों से नेहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है और किसानों को यदि इस समय पानी नहीं मिलता तो उनकी फसलें खराब हो जाएगी.

पढ़ें- जैसलमेर में बढ़ते अतिक्रमण से सिकुड़ता जा रहा है जैसाणा, सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण

उनका कहना है कि किसान के पास जो भी पूंजी थी उससे उसने फसलों की बुवाई कर दी और अब समय पर पानी नहीं मिलने से उसकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. गौरतलब है कि किसान पानी की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से धरने पर है, वहीं उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पर्याप्त पानी की भी मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.