जैसलमेर. जिले में हाल ही में आए आंधी-तूफान के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर विद्युत पोल गिर गए, इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. अब इसे दुरुस्त करने के साथ ही गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति बिना किसी बाधा के सुचारू रहे, इसके लिए विद्युत विभाग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य अंतिम दौर में है.
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जैसलमेर इकाई के अधीक्षण अभियंता एनके जोशी ने बताया कि आगामी गर्मी को देखते हुए डिस्कॉम ने लॉकडाउन के दौरान जैसलमेर जिले में सब स्टेशन, जीएसएस, 33 केवी लाइन और 11 केवी लाइन सहित अन्य आवश्यक जगहों में विभिन्न प्रकार के मरम्मत कार्य करवाए हैं और शेष कार्य प्रगति पर है, जो जल्द ही पूरे करवा दिए जाएंगे.
पढ़ें: SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता जोशी ने बताया कि शहर में 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस करीब पूरा हो गया है और कुछ जगह जहां कार्य बाकी है, वहां सुबह के समय शटडाउन करके कार्य किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 11 केवी के मेंटेनेंस का कार्य करीब 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है और बाकी का कार्य चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. कोशिश की जा रही है कि आगामी दिनों में गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके और स्थानीय लोगों को समस्या ना हो.
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में गर्मी के दौरान तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच जाता है. इस दौरान तेज आंधी चलने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.