पोकरण (जैसलमेर). इन दिनों धार्मिक स्थली रामदेवरा में माघ माह के शुक्ल पक्ष के अवसर पर बाबा रामदेव का मेला आयोजित हो रहा है. जिसमें देश के अलग-अलग कोनों से हजारों की तादाद में प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंच रहे हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार को तिरुपति बालाजी के गालीगोपुराम मठ के महंत श्री श्री 1008 बृजमोहन दास महाराज अपने अनुयायियों के साथ रामदेवरा पहुंचे. इस मौके पर बाबा की समाधि पर मखमली चादर, काजू बदाम अखरोट मिश्री का प्रसाद चढ़ा कर खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. इस मौके पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही स्मृति चिह्न स्वरूप बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की गई.
पढ़ें- जैसलमेर: 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का होगा आयोजन, लोगो और टीज़र हुआ रिलीज़
जैसलमेर: उपजाऊ जमीन निजी कंपनियों को आवंटित करने का किसानों ने किया विरोध
फतेहगढ़ तहसील के किसानों सहित जैसलमेर के कई जनप्रतिनिधि 15 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और फतेहगढ़ तहसील के दवाड़ा, मुलाना और भीमसर सहित कई गांव में कृषि योग्य भूमि को विंड व सोलर कंपनियों को आवंटित करने का विरोध किया.