पोकरण (जैसलमेर). परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर उभरे पोकरण में इस बार मरु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आयोजित होने वाले डेजर्ट फेस्टिवल का आगाज इस बार शक्ति स्थल पोकरण से होगा. मरु महोत्सव के आगाज को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है.
परमाणु नगरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं जगह-जगह पोकरण फेस्टिवल के साइन बोर्ड लगवाए जा रहे हैं. 10 वर्ष बाद राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद के अथक प्रयासों से आयोजित होने वाले 1 दिन के पोकरण फेस्टिवल-2020 को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से जुटे हुए हैं. साथ ही आम जन को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है.
पोकरण उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत भी आम जन से डेजर्ट फेस्टिवल में भागीदारी निभाने का आह्वान कर रहे हैं. डेजर्ट फेस्टिवल में लोक कला संस्कृति की छटा बिखेरने के लिए कलाकारों को बुलाया जा रहा है. वहीं डेजर्ट फेस्टिवल का पोकरण में आगाज होने को लेकर परमाणु नगरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
पर्यटकों को लुभाने के लिए शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राजस्थानी परंपरा के अनुरूप शहर के सभी लोग साफा और धोती पहने नजर आएंगे. शोभा यात्रा शहर के गांधी चौक से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगी. जहां शहरवासियों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. शोभायात्रा का समापन शहर के राजकीय विद्यालय मैदान में होगा. मैदान में लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी.