पोकरण (जैसलमेर). लाठी कस्बे में स्थित ग्राम सेवा सहकारी लिमिटेड में रविवार को राज्य सरकार की तरफ से कस्टमर हायरिंग सेवा केंद्र का शुभारंभ पोकरण विधायक और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जीएसएस लाठी को राज्य सरकार की तरफ से किसानों को उचित मूल्य पर खेती करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर एक ट्रेक्टर, तवी और कल्टी मुहैया भी करवाई गई.
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा आम नागरिकों को हो इसके लिए समुचित जनजागरण किया जाए.
जैसलमेर में बढ़ते अतिक्रमण से सिकुड़ता जा रहा है जैसाणा, सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण
शहर की विभिन्न जगहों पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है. अतिक्रमियों ने खुहड़ी रोड पर नगरपरिषद की करोड़ों की जमीन पर कब्जे करने शुरू कर दिए हैं. बावजूद इसके नगरपरिषद अतिक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है. इन दिनों अतिक्रमियों ने अतिक्रमण का नया तरीका अपना लिया है. उनके ओर से सरकारी जमीन पर पहले सिर्फ पत्थर डाल दिए जाते हैं, इसके बाद कुछ समय बीत जाने के बाद वहां कच्चे मकान बना कर रहना शुरू कर दिया जाता है.