जैसलमेर. स्वर्णनगरी में 24 फरवरी को विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज हुआ और पहले ही दिन धोरों की धरती पर जमकर धमाल मचा. मरू महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या पर पद्मश्री कैलाश खेर ने मरू महोत्सव में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या पर अपनी प्रस्तुतियां दी. अपनी जादुई आवाज से वहां मौजूद सभी लोगों को मदमस्त कर दिया.
यह भी पढ़े: भाजपा विधायक दल में जल्द होगी सचेतक की नियुक्ति, पूनिया ने कहा- लेटर बम का सुलझ गया विवाद
इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन, जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक अजयसिंह, कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी, जैसलमेरवासियों और देश भर से आए सैलानियों से पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया.
यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 'दीदी' की स्कूटी यात्रा
वहीं इस दौरान कैलाश खेर ने अपने कई मशहूर गाने गाए तो इस पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठुमके लगाए साथ ही कार्यक्रम के अंतिम दौर में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, पर्यटन विभाग के अधिकारी भानु प्रतापसिंह सहित कई अधिकारी भी कैलाश खेर के गानों पर थिरकते नजर आए. अंत में सभी ने मशहूर गायक कैलाश खेर को जैसलमेर मरू महोत्सव कार्यक्रम की याद के रूप में एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.