जैसलमेर. जिले के नोख उप तहसील क्षेत्र की टावरीवाला ग्राम पंचायत के बाघेवाला में आयल इंडिया की ओर से खुदाई कार्य जारी है. जिसमें एक जगह पर प्रचुर मात्रा में तेल मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक आठ नंबर प्वाइंट में लम्बे समय से खुदाई की जा रही थी. जिसमें 1200 मीटर की गहरी खुदाई के बाद सफलता मिली है.
इन दिनों तेल के भंडार की खोज के कार्य में तेजी देखने को मिल रही है. ऑयल इंडिया की ओर से क्षेत्र में चिंहित जगहों पर खुदाई का काम जारी है. जानकारी के अनुसार ऑयल इंडिया इस क्षेत्र में 1990-91 से तेल की खोज में जुटी हुई है. उनके एक कुंए से पिछले कई महीनों से कच्चे तेल की टेस्टिंग के लिए गुजरात के मेहसाणा को सप्लाई हो रही थी और अब एक अन्य कुंए से सफलता क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है.
यहां हो रही है खुदाई
वाघेवाला के आठ नंबर प्वाइंट पर इन दिनों खुदाई का कार्य जारी है. जिसमें तेल मिलने की उम्मीद जताई गई थी.बता दें कि कुल 1200 मीटर की गहराई की खुदाई के बाद सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार यहां पर स्थित कुंए से क्रूड ऑयल निकल रहा है .
जिसे एक निश्चित तापमान पर गर्म करके बाहर निकाला जा रहा है. उसे टेंकरों के जरिए गुजरात भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक बार क्रूड ऑयल का निकलना शुरू होता है तो करीब एक महीने तक अपने आप इसकी आपूर्ति होती रहती है.